पीएम कुसुम योजना में इस तारीख से पहले करें आवदेन और लगवाएं सोलर पंप

PM Kusum Yojana

किसानों को अपने खेत की सिंचाई के लिए बारिश के पानी पर निर्भर करना पड़ता है। कई बार बारिश न होने पर फसल ख़राब भी हो जाती है, ऐसी परिस्थितियों से किसान को बचाने के लिए सरकार पीएम कुसुम योजना चला रही है। इस योजना के माध्यम से किसान सरकारी सब्सिडी पर सोलर पंप लगवा सकते हैं। सरकार की प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को खेत में सोलर पंप लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं तो आपको फ़िक्र करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब इस योजना में आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा कर 20 जून, 2024 कर दी गई है।

बता दें की इस योजना के माध्यम से किसान को अपने खेत में सोलर पंप लगवाने पर तक़रीबन 60% तक की सब्सिडी मिलती है। पहले इस योजना में 7.5 HP डीसी व 10 HP डीसी पंप लगवाने पर सब्सिडी दी जाती थी परंतु अब 3 से 5 HP के सोलर प्लांट पर भी सब्सिडी दी जा रही है। योजना से सम्बंधित ज्यादा जानकारी के लिए आप https://mnre.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

 

Share

60% की सुपर सब्सिडी पर लगवाएं सोलर पंप, जानें क्या है सरकार की योजना?

PM Kusum Yojana

देश का एक बड़ा भूभाग कम बारिश की वजह से पानी की किल्लत झेलता है। इन क्षेत्रों के किसानों को इसकी वजह से खेती करने में भारी समस्या पेश आती है। यहाँ किसानों को फसलों में सिंचाई के लिए भूजल पर निर्भर होने पड़ता है। भूजल की निकासी में महंगे सिंचाई उपकरण की जरूरत पड़ती है जिसे हर किसान खरीद भी नहीं पाता है। ऐसी स्थिति से अपने किसानों को बचाने के लिए राजस्थान सरकार खेतों में पंप सेट लगाने पर सब्सिडी देने की सुविधा उपलब्ध करवा रही है।

राजस्थान सरकार की ओर से पंप सेट की सब्सिडी “पीएम कुसुम योजना” के अंतर्गत दी जा रही है। बता दें कि इस योजना के माध्यम से प्रदेश के 1400 किसानों को लाभ मिलेगा। इन किसानों के खेतों में ही सरकार सोलर पंप सेट लगाएंगे। इससे किसान अपनी फसलों की सिंचाई आसानी से कर सकेंगे और इसके लिए उन्हें बिजली कि भी आवश्यकता नहीं होगी।

राज्य सरकार की ओर से किसानों को सोलर पंप सेट लगवाने के लिए 60% तक कि सब्सिडी दी जा रही है। यह सुविधा किसानों को “पहले आओ पहले पाओ” की योजना के तहत मिलेगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप पीएम कुसुम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और ऑनलाइन आवेदन करें।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

सौर ऊर्जेच्या या योजनेतून शेतकरी दरमहा 4 लाख कमावतो, पहा विडिओ

Farmer earns 4 lakhs every month from this scheme of solar energy

सोलर प्लांटच्या मदतीने चांगली कमाई होते. पीएम कुसुम योजनेद्वारे तुम्ही सोलर प्लांट सहजपणे उभारू शकता आणि तुम्ही दरमहा वीज विकून कमावू शकता. या प्रक्रियेद्वारे एक शेतकरी दरमहा 4 लाख रुपये कसे कमावतो ते विडिओद्वारे पहा.

विडिओ स्रोत: यूट्यूब

शेती आणि शेतकऱ्यांच्या जीवनाशी संबंधित असे अधिक मनोरंजक विडिओ पाहण्यासाठी आणि माहिती मिळवण्यासाठी, दररोज ग्रामोफोनचे लेख नक्की पहा.

Share