बैगन की फसल में तना एवं फल छेदक कीट का बढ़ेगा प्रकोप, जल्द करें रोकथाम

Outbreak of Shoot and fruit borer will increase in brinjal crop
  • तना एवं फल छेदक कीट बैंगन की फसल के सबसे विनाशकारी कीट माने जाते हैं।

  • ये कीट पौधे की वानस्पतिक एवं फलन दोनों अवस्थाओं में फसल को संक्रमित करता है।

  • यह कीट मध्यम जलवायु वाले स्थानों पर पूरे साल सक्रिय रहता है।

  • पत्तियों, अंकुरों, फूलों की कलियों और कभी-कभी फलों की सतह पर यह कीट अंडे देते हैं।

  • युवा पौधों में, इस कीट की कैटरपिलर बड़ी पत्तियों और युवा कोमल टहनियों के डंठलों और मध्य पसलियों में छेद कर प्रवेश बिंदु को मलमूत्र से बंद कर देते हैं और भीतर ही भोजन कर लेते हैं।

  • परिणामस्वरूप प्रभावित पत्तियाँ सूख कर नीचे गिर जाती हैं जबकि अंकुरों के मामले में विकास बिंदु नष्ट हो जाता है। बाद के चरण में कैटरपिलर फूल की कलियों और फलों में छेद कर देते हैं।

  • इसके नियंत्रण के लिए नोवालक्सम (लैम्ब्डैसाइलोथ्रिन 9.5% + थायोमेथैक्सोम 12.9% ZC) @ 50-80 मिली प्रति एकड़ का उपयोग करें।

कृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें और शेयर करना ना भूलें।

Share