सरकार का बड़ा फैसला, अब किसान NAFED और NCCF से सीधे खरीद सकेंगे गेहूँ

Now farmers will be able to buy wheat directly from NAFED and NCCF

देश में महंगाई काबू में रहे और साथ ही साथ किसानों की आय भी बढ़े इस उद्देश्य की पूर्ती हेतु सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने अब नेशनल एग्रीकल्चरल कॉपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन (NAFED) और नेशनल कॉपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) को सीधे किसानों से गेहूँ खरीदने के निर्देश दे दिए हैं। सरकार के इस फैसले के बाद किसानों की आय बढ़ने के साथ साथ महंगाई को कंट्रोल रखने में भी मदद होगी।

गौरतलब है की NAFED एवं NCCF दो एजेंसी है जो भारत आटा की बिक्री प्रक्रिया को मैनेज करती है। ये दोनों एजेंसी भारत चना दाल एवं भारत चावल भी बेचती है। बता दें की पिछले महीनों में जब महंगाई बड़ी तो सरकार की तरफ से खुले बाजार में भारत आटा, भारत चना और भारत चावल लांच किया गया जिसका दाम बेहद कम रखा गया।

प्रसिद्ध मीडिया संस्थान ‘Economic Times’ की एक खबर के अनुसार ये दोनों एजेंसी किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूँ खरीदेगी। इन एजेंसियों के लिए खरीदारी की कोई लिमिट नहीं रखी गई है। इसका मतलब हुआ की एजेंसी जितनी चाहे उतनी खरीदारी कर सकती है।

स्रोत: किसान तक

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share