अब खाद ना मिलने की फ़िक्र ना करें, मध्य प्रदेश सरकार ने बनाई जबरदस्त योजना

No more worries about fertilizers, know Madhya Pradesh government's new plan

चाहे कोई भी सीजन हो खरीफ या रबी, खाद वितरण के समय हर साल दुकानों के सामने किसानों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। हर साल खाद वितरण को लेकर सरकार के तरफ से तैयारियां की जाती हैं पर इसके बाद भी वितरण के समय अफरातफरी का माहौल नजर आता है और कई स्थानों पर खाद की कमी की ख़बरें भी सुनने को मिलती है। किसानों को हर साल होने वाली इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए सरकार अगले साल से इसकी व्यवस्था में परिवर्तन करने की सोच रही है।

बता दें की मध्य प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है की जिस समिति में खाद पाने वाले 500 से अधिक किसान होंगे वहां नया केंद्र बना दिया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार से आर्थिक मदद भी लेगी।

कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले वर्ष से खाद वितरण की नई व्यवस्था बनाएंगे। इसके अंतर्गत जहां किसानों की संख्या ज्यादा होगी, वहां अतिरिक्त वितरण केंद्र बनाए जायेंगे ताकि खाद का वितरण सुगमता से सभी किसानों को हो, और अव्यवस्था की स्थिति न बने।

स्रोत: नई दुनिया

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share