आधे खर्च पर लगाएं नर्सरी, आधा खर्च उठाएगी सरकार, मिलेगी 50% सब्सिडी

National Horticulture Mission

किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से सरकारें कई प्रकार की लाभकारी योजनाएं चलाती हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक है राष्ट्रीय बागवानी मिशन जिसके माध्यम से सरकार ना सिर्फ किसानों को मदद पहुंचाती है बल्कि बागवानी फसलों की खेती को भी बढ़ावा देती है। बता दें की इस योजना के माध्यम से राजस्थान के किसानों को बागवानी फसलों की नर्सरी लगाने पर 50% की सब्सिडी दी जा रही है। इसका अर्थ हुआ की किसान द्वारा लगायी जाने वाली नर्सरी का आधा खर्च राजस्थान सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत किसान फलीय एवं बहुफलीय पौधों का रोपण कर सकते हैं। इसका लाभ लेने के लिए किसान को फल एवं उनकी किस्मों का नाम स्पष्ट रूप से दर्ज करना होगा। इस योजना के माध्यम से खेत में छोटी नर्सरी लगाने के लिए किसान को भू-स्वामित्व दस्तावेज, वित्तीय विश्लेषण, सुविधाओं का विवरण और अन्य महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स को लेकर जिला उद्यानिकी विभाग में ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

राष्ट्रीय बागवानी मिशन का उठाएं, मिल रही है बंपर सब्सिडी, पढ़ें पूरी जानकारी

National Horticulture Mission

आजकल लोग फ्रेश फल सब्जियों को अपने खानपान में शामिल कर के खुद को स्वस्थ और फिट रखने पर खूब जोर देते हैं। यही वजह है की पिछले कुछ सालों में फल और सब्जियों वाले बागवानी फसलों की मांग बाजारों में खूब बढ़ गई है। इन फसलों को अब बहुत अच्छा दाम मिल जाता है। इसी को देखते हुए किसान भी इन बागवानी फसलों की खेती में बढ़ चढ़ कर आगे आ रहे हैं।

बता दें की बागवानी फसलों का उत्पादन बढ़ाने के साथ साथ किसानों की आमदनी में इजाफा करने की लक्ष्यपूर्ती हेतु वर्ष 2005 से 2006 में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना शुरू की गई थी। इस सब्सिडी में राज्य सरकार का योगदान 35 से 50% का होता है वहीं शेष राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है। योजना का लाभ लेने के लिए आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन हेतु राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://nhb.gov.in/ पर कर सकते हैं।

स्रोत: किसान तक

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

बागवानी फसलों की खेती से होगी बंपर कमाई, सब्सिडी संग मिलेगी फ्री ट्रेनिंग

National Horticulture Mission

सब्जियों, फल-फूल एवं मसालों जैसे बागबानी फसलों की खेती से बहुत सारे किसान अच्छी कमाई कर रहे हैं। सरकार भी इन फसलों के कारण मिल रही सफलता को देखते हुए इन्हे किसानों के बीच प्रचारित भी कर रही है। अगर आप भी बागवानी फसलों की खेती करने की सोच रहे हैं तो इसमें केंद्र सरकार की एक योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना की मदद से किसानों को आर्थिक मदद के साथ-साथ बागवानी फसलों की खेती की ट्रेनिंग भी दी जाती है।

इस योजना का नाम राष्ट्रीय बागवानी मिशन है और इसकी शुरुआत 2005-2006 में की गई थी। इस योजना का उद्देश्य बागवानी फसलों की खेती को बढ़ावा देना है। इस योजना से छोटे और सीमान्त किसान कम भूमि में ही अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। गौरतलब है की खाद्यान्न फसलों की तुलना में बागवानी फसलों में सिंचाई की कम जरूरत पड़ती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट nhb.gov.in पर जरूर जाएँ।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। जानकारी पसंद आये तो इसे शेयर जरूर करें।

Share