पशुपालन हमेशा से किसानों की अतिरिक्त आमदनी का साधन रहा है। सरकार भी किसानों के लिए पशुपालन के फायदे का महत्व समझती है इसीलिए कई प्रकार की योजनाओं के माध्यम से किसानों को पशुपालन करने के लिए प्रोत्साहित करती है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार भी केंद्र सरकार के साथ मिल कर एक योजना चला रही है। इस योजना के तहत गाय पालन करने पर सब्सिडी दी जाती है।
उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना का नाम नन्द बाबा दुग्ध मिशन है और इसके अंतर्गत राज्य के पशुपालकों को गाय की खरीदी पर सब्सिडी दी जा रही है। इस सब्सिडी योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में डेयरी उद्योग को बढ़ावा देना है। अगर आप देसी गाय खरीदते हैं, तो आप गौ संवर्धन योजना के अंतर्गत करीब 40 हजार रुपये तक की सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा गिर, साहिवाल, थारपारकर आदि गाय खरीदना चाहते हैं, तो आपको सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए पशुपालन विभाग से आप इस स्कीम का आवेदन पत्र ले सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।