किसानों के खाते में जमा होंगे 8000 रुपये, जानें किस राज्य के किसानों को मिलेगा लाभ

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana

किसानों को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से केंद्र व राज्य सरकारें कई प्रकार की योजनाएं चलाते रहते हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक ख़ास योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिसका नाम “मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” है। प्रदेश के किसानों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इस योजना के माध्यम से किसानों को पहले से ज्यादा वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। पहले जहाँ इसके अंतर्गत 6000 रुपये मिलते थे वहीं अब इस राशि को बढ़ाकर 8000 रुपये कर दिया गया है।

बता दें की इस योजना का लाभ वैसे सभी किसान ले सकते हैं जो पहले से केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हों। अगर किसान पीएम किसान सामान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो उन्हें इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी अन्य प्रक्रिया को पूरा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और किसान सीधे अपने बैंक खाते में सहायता राशि प्राप्त कर सकेंगे। अगर आप इस योजना से जुड़ी और ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो योजना के आधिकारिक पोर्टल या नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

लाभकारी सरकारी कृषि योजनाओं एवं कृषि क्षेत्र की अन्य जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share