मूंग के किसानों को होगा फायदा, मध्य प्रदेश सरकार का ऐलान

मूंग के किसानों के लिए सरकार का खास प्लान

मध्यप्रदेश सरकार ने मूंग के किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए एक खास ऐलान किया है। इसके तहत अब राज्य के हरदा और नर्मदापुरम जिले के किसानों को मूंग में सिंचाई के लिए पानी की किल्लत नहीं होगी। इस बार ग्रीष्मऋतु में किसानों को मूंग की खेती के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। इसके लिए सरकार ने तवा डेम से नहरों में पानी छोड़ने की व्यवस्था की है। जिन नहरों से यह पानी खेतों तक पहुंचाया जाएगा।

राज्य के जल संसाधन मंत्री ने 25 मार्च से तवा डैम से पानी छोड़े जाने की घोषणा की है। सरकार के अनुसार डैम में 782 एमसीएम पानी उपलब्ध है। जिसके चलते मूंग की फसल के लिए पर्याप्त पानी पहुंचाया जा सकेगा। यह पानी मूंग के खेतों में 60 दिनों तक दो किस्तों में दिया जाएगा, ताकि फसल को पर्याप्त पानी मिल सके। सरकार का मानना है कि तवा डेम की वजह से किसानों को मूंग की खेती में इस बार भरपूर फायदा होगा। जिससे मूंग किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

आकड़ों के अनुसार पिछली साल पानी की कमी की वजह से मूंग की फसल को काफी नुकसान पहुंचा था। वहीं इस बार तवा डैम में पानी की उपलब्धता को देखते हुए राज्य सरकार ने नहरों में पानी छोड़ने का फैसला लिया है। इसके तहत दो दिवसीय उत्सव मना कर तवा डेम के माध्यम से नहरों में पानी छोड़ा जाएगा। जिसमें हरदा एवं होशंगाबाद के लिए 40-40 हजार हेक्टेयर में पानी दिया जाएगा। जिसके बाद बांध में बचा हुआ पानी दूसरे कामों में उपयोग लाया जाएगा।

स्रोत: भास्कर

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share