सिंचाई में पानी बचाएं और पैसा ले जाएँ, जानें क्या है सरकार की योजना

micro irrigation systems

हमारे देश के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ किसान को अपने खेतों में सिंचाई करने में परेशानी आती है। इसकी सबसे बड़ी वजह है भूमिगत जल स्तर का लगातार नीचे जाना। सरकार भी किसानों की इस समस्या को समझती है और कई योजनाओं के माध्यम से सिंचाई की इस परेशानी को दूर भी कर रही है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार अपने राज्य के किसानों को सूक्ष्म सिंचाई मॉडल अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसके अंतर्गत किसान सब्सिडी पर सूक्ष्म सिंचाई सिस्टम लगवा सकते हैं।

बता दें की यह सब्सिडी सरकार सूक्ष्म सिंचाई सिस्टम के अंतर्गत आने वाले ड्रिप, स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति और रिचार्जिंग बोरवेल आदि इंस्टॉल करने पर दे रही है। गौरतलब है की इन उपकरणों से पानी की बचत में भी काफी मदद मिलती है।

बहरहाल इस योजना के अंतर्गत रीचार्जिंग बोरवेल पर करीब 85% तक की सब्सिडी दी जा रही है और योजना के शुरुआती चरण में 1000 रिचार्जिंग बोरवेल लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हरियाणा के किसान इसका लाभ लेने के लिए सिंचाई और जल संसाधन विभाग, हरियाणा की वेबसाइट hid.gov.in पर जा सकते हैं या फिर नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में भी इस बाबत पूछताछ कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share