50 प्रतिशत की सुपर सब्सिडी पर बिछाएं सिंचाई के पाइप लाइन

Lay irrigation pipelines on 50 percent super subsidy

जमीन के जल स्तर को अत्यधिक निम्न स्तर पर जाने से बचाने के लिए “भूमि व जल संभाल विभाग” की तरफ से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमे से एक मुख्य योजना है अंडरग्राउंड सिंचाई पाइप लाइन बिछाने से जुड़ी योजना की जिसके अंतर्गत किसानों को 50% की सुपर सब्सिडी दी जा रही है।

पंजाब के नवाशहर में किसान इस सब्सिडी की मदद से अपने खेतों में सिंचाई के पाइप लाइन बिछा सकते हैं। पाइप लाइन बिछाने पर आने वाले कुल खर्च का 50% या फिर 2200 रुपए प्रति हैक्टर में जो भी कम होगा, वही मदद सरकार की तरफ से मिलेगी।

बता दें की इन अंडरग्राउंड सिंचाई पाइप लाइनों को बिछाने से 25% तक पानी की बचत होती है। साथ हीं साथ इससे लेबर खर्च व बिजली की बचत भी होती है। गौरतलब है की साल 2023-24 में अब तक 7 लाख रुपए की लागत लगा कर 23 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 1880 मीटर पाइप लाइन बिछा दी गई है।

स्रोत: दैनिक भास्कर

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share