सिर्फ 23900 रुपये में लगेगा ढाई लाख रुपये का सोलर पंप, जानें क्या है सरकार की योजना?

PM Kusum Yojana

किसान बिजली की कमी से राहत प्राप्ति हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कुसुम योजना का लाभ ले रहे हैं। इस योजना से किसान भारी सब्सिडी पर ‘सोलर पंप’ लगवा सकते हैं जिससे बेहद कम लागत में सिंचाई का पूरा काम हो जाता है और सही सिंचाई की वजह से फसल का उत्पादन भी अच्छा होता है।

इस योजना की मदद से महज 23,900 रुपये में प्रदेश के किसान सोलर पंप लगवा सकते हैं, अगर बात बिना सब्सिडी के यह सुविधा प्राप्त करने की करें तो इसके लिए किसान को 2.50 लाख रुपये तक चुकाना पड़ेगा। किसान इतनी बड़ी रकम खुद खर्च नहीं कर सकता इसीलिए सरकार इस योजना के माध्यम से बेहद कम खर्च पर सोलर पंप लगवाती है।

इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जनजाति की किसान 100 प्रतिशत तक संपूर्ण सब्सिडी पर सोलर पंप लगवा सकते हैं। खेती में मदद के साथ साथ सोलर प्लांट से उत्पन्न अतिरिक्त ऊर्जा को बेचकर किसान इससे कमाई भी कर सकते हैं।

योजना का लाभ लेने के लिए किसान उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर इस योजना से जुडी अधिक जानकारी चाहिए तो आप अपने नजदीकी बिजली विभाग कार्यालय जा सकते हैं या फिर उत्तर प्रदेश सरकार की पीएम कुसुम की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

लाभकारी सरकारी कृषि योजनाओं एवं कृषि क्षेत्र की अन्य जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

कुसुम योजना शेतकऱ्यांना सोलर पंप देईल, नोंदणी प्रक्रिया सुरू आहे

Kusum scheme will provide solar pump to farmers

कुसुम योजनेअंतर्गत शेतकऱ्यांना सौरपंप अनुदान म्हणून दिले जाईल, यामुळे डिझेलचा वापर आणि कच्च्या तेलाची आयात कमी होईल. म्हणूनच सरकार या योजनेला प्रोत्साहन देत आहे.

या योजनेअंतर्गत, सौर उर्जा उपकरणे बसविण्यासाठी शेतकऱ्यांना केवळ 10% रक्कम द्यावी लागेल. याशिवाय केंद्र सरकार शेतकऱ्यांना बँक खात्यात अनुदान देते. या योजनेअंतर्गत उभारण्यात आलेले सौरऊर्जा प्रकल्प कचराभूमीवर लावण्यात आले आहेत.

या योजनेअंतर्गत नोंदणीची अंतिम तारीख 1 डिसेंबरपर्यंत वाढविण्यात आली आहे. म्हणूनच अंतिम तारखेपूर्वी शेतकरी कुसुम योजनेच्या अधिकृत संकेतस्थळावर https://kusum.online/ वर जाऊन नोंदणी करू शकतात.

स्रोत: कृषी जागरण

Share