किसानों की बिजली की समस्या होगी खत्म, सरकार ने आवंटित किये 3500 करोड़ रुपये

Kisan Suryodaya Yojana

कृषि कार्यों के लिए किसानों को बिजली की आवश्यकता पड़ती है और किसानों की इसी आवश्यकता को पूरा करने के लिए गुजरात सरकार ने किसान सूर्योदय योजना की शुरूआत की है। दरअसल इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी।

इस योजना के माध्यम से राज्य के किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए प्रातः 5 से रात 9 बजे तक तीन फेज में बिजली की आपूर्ति होगी। इस योजना के माध्यम से किसान अपने खेतों में दिन के वक़्त भी सिंचाई कर सकेंगे। गुजरात सरकार ने 2023 के बजट में इस बाबत घोषणा की थी। बता दें की इस बुनियादी ढांचे को स्थापित करने के लिए 3500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।गौरतलब है की इस योजना को लेकर फिलहाल किसी भी ऑनलाइन आवेदन को लेकर अधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। जैसे हीं इसकी जानकारी सरकार जारी करेगी वैसे हीं इसकी आवेदन का कार्य भी शुरू हो जाएगा।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share