सामग्री पर जाएं
मिट्टी की उपज क्षमता उसकी उर्वरा शक्ति पर निर्भर करती है। पौधे अपने विकास और बढ़वार के लिए आवश्यक पोषक तत्व मिट्टी से प्राप्त करते हैं, इसीलिए मिट्टी का पोषक तत्वों से परिपूर्ण रहना बहुत महत्वपूर्ण होता है। आपकी खेत की मिट्टी पोषक तत्वों से परिपूर्ण है या नहीं इसकी जानकारी आपको मिट्टी परीक्षण से मिलती है। पर सिर्फ मिट्टी परीक्षण से ही मिट्टी से संबंधित हर समस्या का निदान नहीं हो सकता है इसीलिए आपको ग्रामोफ़ोन के ‘खेती प्लस सॉइल मैक्स’ सेवा से जुड़ना होगा।
‘खेती प्लस सॉइल मैक्स’ सेवा के अंतर्गत आपको एक साथ कई लाभ मिलेंगे। इसमें मिट्टी परीक्षण तो होगा ही साथ ही आपके द्वारा लगाई जाने वाली अगली फसल के लिए कृषि विशेषज्ञों की टीम द्वारा कृषि कार्यमाला सूची भी तैयार की जाएगी। इस सूची में आपको फसल बुआई से लेकर कटाई तक की सम्पूर्ण कार्यमाला दी जाएगी। साथ ही आपको समय समय पर कृषि विशेषज्ञों के सलाह भी मिलते रहेंगे।
‘खेती प्लस सॉइल मैक्स’ सेवा से मिलने वाले फायदे
-
मिट्टी का नमूना लेने आपके खेत पर जाएंगे ग्रामोफ़ोन के प्रतिनिधि।
-
आपके खेत की मिट्टी का देश के सबसे विश्वसनीय मृदा परीक्षण संस्थान से घर बैठे होगा परीक्षण।
-
मिट्टी के नमूने का परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद आपकी अगली फसल के आधार पर कृषि कार्यमाला सूची तैयार की जाएगी।
-
परीक्षण रिपोर्ट और कृषि कार्यमाला सूची की डिजिटल कॉपी व्हाट्सअप पर आपके साथ साझा की जायेगी, साथ ही अगर आप फिजिकल कॉपी भी अपने घर पर मंगवाना चाहते हों तो यह आप तक पहुंचाई भी जायेगी।
-
पूर्ण फसल चक्र में कृषि विशेषज्ञों की सलाह व निरीक्षण की सुविधा मिलेगी।
परीक्षण रिपोर्ट में मिलेगी हर जानकारी
मिट्टी परीक्षण रिपोर्ट को देखना बहुत ही आसान होगा। परीक्षण के हर पैरामीटर को एक मीटर के माध्यम से दिखाया जाएगा। अगर यह मीटर हरा रंग दिखाए तो इसका अर्थ हुआ की वह तत्व सही मात्रा में मिट्टी में उपलब्ध है। वहीं अगर रंग केसरिया या लाल हो तो इसका मतलब यह हुआ की मिट्टी में या तो उस तत्व की कमी है या फिर अधिकता।
इस बार ग्रामोफ़ोन से मिट्टी परीक्षण करवाना आपके लिए पहले से ज्यादा लाभकारी होगा। जहाँ कहीं और से मिट्टी परीक्षण करवाने पर आपको मिट्टी की सिर्फ 2-3 पैरामीटर की जानकारी मिलती है वहीं ग्रामोफ़ोन संग मिट्टी परीक्षण आपको 12 पैरामीटर की जानकारी देगा। तो देर ना करें और आज हीं ग्रामोफ़ोन के मिट्टी परीक्षण सेवा “खेती प्लस सॉइल मैक्स” का लाभ उठाएं।
मिट्टी परीक्षण कराने के लिए यहाँ क्लिक करें: खेती प्लस सॉइल मैक्स
Share
-
शेतकरी बंधूंनो, खेती प्लस सॉइल मॅक्स कार्यक्रमा अंतर्गत ग्रामोफोनचे कृषी अधिकारी स्वत: आपल्या शेताला भेट देतील आणि मातीचा नमूना घेताना शेतकऱ्यांना मदत करतील.
-
मातीच्या नमुन्यात उपलब्ध 12 घटक, उदाहरणार्थ, उपलब्ध खनिजे, सूक्ष्म अन्नद्रव्ये आणि रासायनिक रचना यांची संपूर्ण यादी दिली जाईल.
-
माती परीक्षण आणि लेबोरेटरीने दिलेल्या रीपोर्टनुसार, 12 घटकांच्या समतोल किंवा असंतुलनाच्या स्थितीनुसार, खतांची संपूर्ण यादी दिली जाईल.
-
निरोगी पिके घेण्यासाठी जमिनीची सुपीकता वाढवण्याची आधुनिक पद्धत.
-
रासायनिक खतांचा आवश्यकतेनुसार वापर, कमी फवारणीत पीक संरक्षण.
-
मातीची रचना सुधारण्याची पद्धत.
-
मातीतील खनिजे व सूक्ष्म अन्नद्रव्यांच्या कमतरतेची माहिती व प्रतिबंधासाठी सूचना.
-
प्रदूषित किंवा दूषित मातीसाठी ओळख आणि उपाय सूचना.
-
पेरणीपासून काढणीपर्यंत वेळोवेळी योग्य सल्ला, समाधानानुसार साधनांची घरपोच सेवा, GST बिलासोबत
-
माती परीक्षणामुळे जमिनीत नेमके कोणते घटक असतात हे शोधण्यात मदत होते, याच्या साहाय्याने जमिनीतील पोषक घटकांच्या प्रमाणानुसार संतुलित प्रमाणात खते देऊन पिकासाठी उपयुक्त बनवता येते. त्यामुळे पीक उत्पादनातही सुधारणा होते.
-
माती परीक्षण करून खालील तथ्ये तपासता येतील.
-
मातीचे pH मूल्य, विद्युत चालकता (क्षारांचे प्रमाण), सेंद्रिय कार्बन, उपलब्ध नायट्रोजन, फॉस्फरस, पोटॅश, जस्त, बोरॉन, सल्फर, लोह, मॅंगनीज, तांबे इ.
Share