कड़कनाथ मुर्गी पालन के लिए मिलेंगे 25 लाख रुपए, जानें पूरी योजना

Kadaknath poultry farming

कड़कनाथ मुर्गे सामान्य मुर्गों की तुलना में ज्यादा महंगे बिकते हैं। दूसरे मुर्गों के मुकाबले ये सिर्फ चार से पांच महीने में तैयार भी हो जाते हैं और बाजार में इनकी कीमत 1500-1800 रुपए तक मिल जाती है।

कड़कनाथ मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से “राष्ट्रीय पशुधन योजना” चलाई जा रही है। इसमें कुक्कुट परियोजना के अंतर्गत 25 लाख रुपए तक की भारी आर्थिक मदद का प्रावधान किया गया है।

इस योजना के अलावा मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से कड़कनाथ मुर्गी पालन व्यवसाय करने वाले लोगों को शेड, बर्तन, दाना एवं चूजे भी दिए जा रहे हैं। इच्छुक किसान इसके अंतर्गत बैंक, नाबार्ड और कई प्रकार के अन्य वित्तीय संस्थानों से सस्ते ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। विशेषज्ञों द्वारा लगाए गए अनुमान के अनुसार, कड़कनाथ मुर्गी पोल्ट्री फार्मिंग का व्यवसाय कर के एक किसान हर साल 35 लाख रुपए तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं।

स्रोत: ट्रैक्टर जंक्शन

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। जानकारी पसंद आये तो लाइक शेयर जरूर करें।

Share