हल्दी और अदरक की खेती पर सरकार दे रही है बंपर सब्सिडी

Integrated Horticulture Development Scheme

केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनकी मदद से किसान को खेती करने में आसानी होती है। इसी कड़ी में बिहार सरकार अपने राज्य के किसानों को एकीकृत उद्यान विकास योजना के तहत मदद पहुंचा रही है। इस योजना के अंतर्गत हल्दी, अदरक और जिमीकंद (ओल) की फसल लगाने पर किसानों को बंपर सब्सिडी दी जा रही है।

बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय के अनुसार, इस योजना के अंतर्गत राज्य के 12 जिले के किसान आवेदन भर सकते हैं। इस योजना में अररिया, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पूर्णिया, सिवान, सुपौल और सारण जिला शामिल है। योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 13 फरवरी 2024 से शुरू हो चुकी है। योजना में शामिल हो कर हल्दी, अदरक और जिमीकंद (ओल) की खेती करने पर आपको 40% से 50% तक की सब्सिडी दी जायेगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in पर जरूर जाएँ।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।

Share