धान में लीफ ब्लास्ट रोग की पहचान कर जल्द अपनाएं बचाव के उपाय

Identify leaf blast disease in paddy and adopt preventive measures soon
  • लीफ ब्लास्ट रोग धान की फसल को किसी भी अवस्था में संक्रमित कर सकता हैं।

  • संक्रमण की गंभीर अवस्था में यह रोग पत्ती के सतही भाग को कम कर देता हैं जिससे दाने कम भरते हैं परिणामस्वरूप उपज कम होती हैं।

  • इसके शुरूआती लक्षणों के रूप में सफेद से धूसर हरे रंग के धब्बे पत्तियों पर नजर आते हैं जिसके किनारे गहरे हरे रंग के होते हैं।

  • पुराने धब्बे अण्डाकार या धुरी के आकार के होते हैं जिसका केंद्र सफ़ेद से धूसर रंग का तथा लाल से भूरे रंग की परिगलित किनारे होते हैं।

नियंत्रण के उपाय

  • बीजों को 2.5 ग्राम/किग्रा करमानोवा (कार्बेन्डाजिम 12% + मैन्कोजेब 63% WP) से उपचारित करें।

  • जून-जुलाई के दौरान ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई के बाद संक्रमित पौधों के मलबे को निकालकर जला दें।

  • नाइट्रोजन और फॉस्फेटिक उर्वरकों की संतुलित खुराक के साथ पोटाश की बढ़ी हुई खुराक डालें।

  • 100 टन/हेक्टेयर की दर से गोबर की खाद या अन्य जैविक खाद की भारी मात्रा डालें।

आधुनिक और स्मार्ट खेती से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहे ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने किसान मित्रों से भी करें साझा।

Share