अच्छी उपज प्राप्ति के लिए कपास की फसल में ऐसे करें खाद का प्रबंधन

How to manage fertilizer in a cotton crop

ज्यादातर किसान बुआई के समय खाद का प्रयोग नहीं करते हैं, वे अक्सर ये धारणा रखते हैं कि अभी गर्मी ज्यादा है तो खाद देना उचित नहीं होगा, और बारिश होने पर खाद देंगे, लेकिन यह सोच गलत है। जड़ और शाखाओं के शुरूआती विकास के लिए प्रारंभिक अवस्था में आधार खाद डालना अतिआवश्यक होता है अन्यथा उत्पादन में भारी कमी होती है। इसलिए उपलब्ध होने पर, अच्छी तरह से सड़ी हुई गोबर की खाद/कम्पोस्ट को 4 से 5 टन प्रति एकड़ की दर से, अवश्य देना चाहिए।

कपास की अच्छी वृद्धि विकास के लिए (यूरिया -30 किलो) (डीएपी-50 किलो) (म्यूरेट ऑफ पोटाश-30 किलो) ट्राई-कोट मैक्स 4 किलो प्रति एकड़ की दर से आखरी जुताई या खेत की तैयारी करते समय दें। 

कृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।

Share