अगर आपके पास हैं पुराने पेड़ तो आपको मिलेगी 2500 रुपए की पेंशन

he Haryana Pran Vayu Devta Pension Scheme

पेंशन शब्द सुनते हीं सभी के मन में बस वृद्धावस्था पेंशन का ख्याल आता है। पर हरियाणा सरकार ने एक ऐसी योजना शुरू की है जिसके अंतर्गत पुराने पेड़ों को भी पेंशन दी जाती है। यह पेंशन वैसे पुराने पेड़ को मिलेगा जो आपके आँगन, बागीचे या खेतों में हों और 75 वर्ष से ज्यादा पुराने हों। ऐसे पेड़ों को कई बार लकड़ी के लिए कटवा दिया जाता है, पर हरियाणा सरकार ने ऐसे पेड़ों को काटने के बजाय अच्छी देखरेख देने के लिए इस पेंशन योजना की शुरूआत की है।

इस बेहतरीन योजना का नाम “द हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम” है जिसके अंतर्गत 75 वर्ष से ज्यादा पुराने पेड़ों को 2500 रुपए की पेंशन दी जाती है। इस योजना के शुरू होने के बाद से आम लोगों ने भी पेड़ों के प्रति संवेदनशीलता बरतनी शुरू कर दी है। हरियाणा सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री कंवर पाल ने इस योजना से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि “राज्य सरकार प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रयासरत है जिसके तहत यह योजना शुरू की गई है।” उन्होंने बताया कि “यह स्कीम राज्य के लोगों के लिए जीवनदायिनी है। प्रदेश सरकार ने वैसे तो सभी पेड़ –पौधों के संरक्षण का बीड़ा उठाया है परंतु 75 वर्ष से अधिक आयु के पेड़ अपने फैलाव के कारण अधिक ऑक्सीजन देते हैं, इसीलिए सरकार ने इन बड़े पेड़ों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए नई स्कीम बनाई है।” उन्होंने आगे बताया कि “फिलहाल यह स्कीम 5 साल के लिए बनाई गई है, पर बाद में आवश्यकता एवं सुझावों के आधार पर इसमें सुधार किया जाता रहेगा।”

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share