कृषि ड्रोन खरीदी के लिए सरकार देगी 5 लाख की सब्सिडी

Government will give subsidy of 5 lakhs for purchase of Agri Drone

किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार कई लाभकारी सरकारी योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं में पीएम किसान सम्मान निधि योजना, कृषि यंत्र अनुदान योजना किसानों के मध्य काफी प्रसिद्ध है। पीएम किसान सम्मान निधि याेजना के अंतर्गत जहाँ किसान हर वर्ष तीन किश्तों में 6 हजार रुपए की सरकारी मदद प्राप्त करते हैं। वहीं कृषि यंत्र अनुदान योजना के माध्यम से किसानों को कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिडी जी जाती है। इसी कड़ी में अब सरकार किसानों को कृषि ड्रोन पर 50% की भारी सब्सिडी दे रही है।

गौरतलब है कि कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत हीं अब कृषि यंत्रों की सूची में अब कृषि ड्रोन को भी जोड़ा गया है। सरकार के इस निर्णय से किसान अब ट्रैक्टर समेत अन्य आधुनिक कृषि यंत्रों की तरह ही ड्रोन की खरीदी पर भी सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना से किसान ड्रोन पर 50% यानि 5 लाख रुपए तक की भारी सब्सिडी का लाभ उठाएंगे।

सब्सिडी पर ड्रोन की खरीदी करने के लिए आप कृषि यंत्र अनुदान योजना में अपना आवेदन कर सकते हैं। वहीं अलग-अलग राज्यों की तरफ से राज्य सरकार भी कृषि यंत्र अनुदान योजना चला रही है। इसमें भी आप आवेदन कर सकते हैं। इस बाबत ज्यादा जानकारी हेतु किसान अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

स्रोत: ट्रैक्टर जंक्शन

कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share