केले की खेती पर सरकार देगी 62500 रुपये का अनुदान

Government will give a grant of Rs 62500 on banana cultivation

आजकल खेती में कई प्रकार की नई विधियों का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे किसानों को अच्छी उपज मिलती है। सरकार की तरफ से भी इन नई विधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। केले की खेती के लिए आजकल टिश्यू कल्चर विधि का उपयोग हो रहा है। सरकार भी इसके लिए किसानों को अच्छी खासी सब्सिडी उपलब्ध करवा रही है।

बता दें कि टिश्यू कल्चर विधि के माध्यम से केले की खेती में कम समय में हीं पौधा तैयार हो जाता है। इसके अलावा इस विधि से तैयार पौधों की क्वालिटी भी सामान्य पौधों से अच्छी होती है। यह किसानों को मुनाफा भी अधिक देती है। ये पौधे पूरी तरह स्वस्थ रहते हैं और रोग प्रतिरोधी होते हैं।

बहरहाल बिहार सरकार टिशू कल्चर के माध्यम से केले की खेती पर एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत सब्सिडी दे रही है। सरकार इस मद में 50% का अनुदान दे रही है। बता दें की एक हेक्टेयर में केले की खेती की लागत करीब 1,25,000 रुपये तक आती है, जिसका आधा खर्च यानी 62,500 रुपये लाभार्थी किसानों को सब्सिडी के रूप में दी जायेगी। आवेदन के लिए आप बिहार बागवानी विभाग की आधाकारिक वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर जा सकते हैं।

स्रोत: ज़ी बिजनेस

आपके जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share