सरकार देगी 1 लाख रुपये तक की सब्सिडी, किसान बनवा सकते हैं अपने तालाब

Farm Pond Scheme

देश के कई राज्यों में सिंचाई के लिए पानी की अनुपलब्धता देखने को मिलती है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी किसानों को सिंचाई के लिए पानी की कमी का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी को दूर करने के लिए ही प्रदेश सरकार बलराम तालाब योजना चला रही है जिसकी मदद से किसान सरकारी सब्सिडी पर स्वयं का तालाब बना सकते हैं और अपने खेतों को सिंचित रख सकते हैं।

इस योजना के अंतर्गत किसान स्वयं के खर्च पर तालाब बनवा सकते हैं और सरकार से 80 हजार से 1 लाख रुपये त‍क की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें की इस योजना वर्ष 2007 में शुरू किया गया था। इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार ने 6144 तालाब बनाने का लक्ष्‍य निर्धारित किया है। इन तालाबों के निर्माण कार्य पर 5308.34 लाख रुपये की सब्सिडी सरकार देने वाली है।

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को आवेदन कर सकते हैं, इसी के आधार पर किसान का पंजीयन होगा। पंजीयन के बाद जिला कृषि उप संचालक से तालाब की तकनीकी मंजूरी मिलने और जिला पंचायत से प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद ही तालाब निर्माण कार्य शुरू होता है। यह ध्यान रखें की इस योजना में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किसानों को सब्सिडी दी जाती है।

स्रोत: किसान तक

लाभकारी सरकारी कृषि योजनाओं एवं कृषि क्षेत्र की अन्य जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share