इस राज्य में शुरू हुई ज्वार-बाजरा की सरकारी खरीदारी, जानिए किसानों को कितना मिल रहा दाम

Government Begins Jowar and Millet Procurement in this state

खरीफ फसलों की कटाई के बाद अब किसानों को सरकार के द्वारा एमएसपी पर फसलों की खरीदारी का इंतजार है। मध्य प्रदेश में फिलहाल ज्वार और बाजरा की सरकारी खरीदारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। किसानों से उनकी उपज को खरीदने के लिए 1400 से अधिक खरीदी केंद्र स्थापित किए गए हैं।

इसके अलावा राज्य स्तर पर किसानों को पेमेंट में होने वाली किसी भी तकनीकी समस्या को दूर करने के लिए जिला एवं राज्य स्तर पर तकनीकी सेल बनाया गया है। इसके साथ ही किसानों को फसल की बिक्री का पेमेंट सीधे उनके बैन अकाउंट में 48 घंटे के अंदर कर देने के निर्देश दिए गए हैं।

तारीखों की बात करें तो मध्य प्रदेश में 22 नवंबर से ज्वार एवं बाजरा किसानों की उपज की खरीदी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह खरीदारी की प्रक्रिया 20 दिसंबर तक चलेगी। यहाँ यह जरूर जान की की ज्वार मालदंडी किस्म के लिए एमएसपी 3,421 रुपये प्रति क्विंटल है वहीं ज्वार की हाइब्रिड किस्म की एमएसपी 3,371 रुपये प्रति क्विंटल है। इसी प्रकार बाजरा की एमएसपी 2,625 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है।

स्रोत: कृषक जगत

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share