गेहूँ और चने की बुआई पर मिलेगा भारी अनुदान, जानें क्या है सरकार की योजना?

Get a Huge Subsidy on Wheat and Gram Sowing

रबी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। किसान अब रबी फसलों की बुआई करने में जुट रहे हैं। ऐसे में अगर आपको पता चले की आपको फसलों की बुआई करने पर सरकार अनुदान देने वाली है तब शायद आपको भी विश्वास ना हो पर ये खबर बिलकुल सही है। दरअसल यह लाभ मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के किसान प्राप्त कर सकते हैं। किसानों को यह लाभ गेहूँ और चना की बुआई करने पर मिलेगा।

सरकार ने यह योजना किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की है। इससे किसानों की खर्च कम होगी और अच्छे उत्पादन से मुनाफा ज्यादा प्राप्त होगा। इस योजना पर मीडिया से बात करते हुए जिले के कृषि अधिकारी ने बताया कि “बुरहानपुर के किसानों के लिए अनुदान स्कीम चलाई जा रही है। इस बार दो हेक्टेयर के लिए यदि किसान गेहूँ के बीज खरीदना है तो उसे ₹300 का अनुदान मिलेगा। दो हेक्टेयर वाला किसान यदि 1 क्विंटल चने की बीज खरीदता है तो उसे ₹1000 एक क्विंटल पर अनुदान प्राप्त होगा।”

बता दें की इस अनुदान का लाभ लेने के लिए आपको कृषि विभाग कार्यालय में आवेदन करना होगा। इसके बाद आपको यहां से यह बीज मिलेगी। यहाँ यह ध्यान रखें की अनुदान प्राप्त करने के लिए किसान के पास दो हेक्टेयर से अधिक खेती होना जरूरी है। दिसंबर महीने तक आप आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

स्रोत: न्यूज़ 18

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share