आधी कीमत पर मिलेंगे खेती के मशीन, इस तारीख से पहले जरूर कर दें आवेदन

Expensive farming machines are available at half the price

खेती को आसान बनाने में किसानों की मदद करते हैं नए जमाने के नए कृषि यंत्र। हालांकि ये यंत्र बेहद महंगे होते हैं इसी कारण साधारण किसान इन्हें खरीद नहीं पाते। पर इन किसानों की मदद के लिए सरकार की तरफ से चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं अहम भूमिका निभाती हैं। साधारण किसान भी इन महंगे उपकरणों का उपयोग करें और अपनी खेती को आसान बनाएं इसी उद्देश्य से कई राज्यों में कृषि यंत्र अनुदान योजना चल रही है। देश के कई राज्यों में जैसे हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है।

अगर बात हरियाणा की करें तो यहाँ किसानों को 32 प्रकार के खेती के मशीनों पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। इस सब्सिडी का लाभ लेने के लिए हरियाणा के किसान आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में आवेदन की आखिरी तिथि 15 जनवरी 2024 है तो इस तारिख से पहले आवेदन की प्रक्रिया जरूर पूरी कर लें।

हरियाणा की ही तरह दूसरे राज्यों के किसान भी अपने राज्य से संबंधित कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर के इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share