कम वर्षा वाले क्षेत्रों में किसानों को मिलेंगे फ्री बीज, जानें क्या है सरकार की योजना

Farmers will get free seeds in areas with low rainfall

इस साल मानसून की बारिश असमान हुई है जिसकी वजह से कई क्षेत्रों में किसानों को सिंचाई के लिए पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है वहीं कई क्षेत्रों में ज्यादा बारिश के कारण बोई गई फसलों के खराब होने की भी जानकारी मिल रही है। कई जगहों पर बहुत हीं कम बारिश के कारण किसान खरीफ फसलों की बुआई नहीं कर पाए। इन समस्याओं के देखते हुए सरकार ने भी किसानों की मदद के लिए कई कदम उठाएं हैं।

उत्तर प्रदेश के किसानों की मदद के लिए प्रदेश के कृषि मंत्री ने खरीफ सीजन के लिए धानमंत्री कृषि बीमा की तिथि को आगे बढ़ा दिया था। इसके साथ हीं साथ कृषि मंत्री ने बताया कि “प्रदेश के 14 जनपद जो कम वर्षा से प्रभावित हैं वहाँ किसानों को अरहर, उड़द तथा मूंग आदि के बीजों के मिनी किट वितरित किए जाएंगे। ताकि किसान अपने खेतों में समय से फसलों की बुआई कर सकें। इसके लिए लगभग डेढ़ लाख बीज मिनी किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके माध्यम से किसानों को लगभग 5800 क्विंटल बीज निशुल्क वितरित किए जाएँगे। कम वर्षा वाले इन 14 जनपदों मे झाँसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, चंदौली, मिर्जापुर, कौशांबी तथा पीलीभीत शामिल हैं।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि क्षेत्र की ऐसी ही नई नई व महत्वपूर्ण जानकारी के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन एप के लेख। जानकारी पसंद आई हो तो लेख को लाइक और शेयर जरूर करें।

Share