देसी नस्ल की गाय पालने पर मिलेंगे 80 हजार रुपये, जानें आवेदन की प्रक्रिया

Farmers will get 80 thousand rupees for purchasing two indigenous breed cows

सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में सरकार किसानों को देसी गाय को पालने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। किसानों के बीच भी देसी गाय पालने को लेकर दिलचस्पी देखी जा रही है। केंद्र और राज्य सरकारें देसी गाय के पालन को बढ़ाने के लिए कई योजनाएं भी चला रही हैं। इसी कड़ी में “नंद बाबा मिशन” के अंतर्गत “मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना” चलाई जा रही है जिसके तहत हरियाणा, पंजाब एवं दिल्ली जैसे क्षेत्रों से साहीवाल, थारपारकर और गिल जैसे नस्लों की देसी गाय पालने पर 80 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है।

यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार राज्य कई मंडलों में चला रही है। योजना के तहत पशुपालकों को देसी नस्ल की 2 गाय को पालना होगा। सब्सिडी के अंतर्गत मिलने वाली 80 हजार रूपये की राशि आवेदन फॉर्म भरने और उसके चयनित होने के बाद एक माह के अंदर लाभार्थी पशुपालक के बैंक खाते में भेज दी जाएगी। बता दें की इस योजना के अंतर्गत 50% महिलाओं को वरीयता दी जायेगी। योजना का लाभ लेने के लिए वेबसाइट http://www.animalhusb.upsdc.gov.in/hi पर ऑनलाइन आवेदन करें या फिर नजदीकी जिला पशुपालन केंद्र जा कर ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भी भर सकते हैं।

स्रोत: आज तक

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share