कई राज्यों में बिजली की किल्लत की समस्या बहुत ज्यादा देखने को मिलती है। खासकर के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को इससे ज्यादा परेशानी होती है। सिंचाई के कार्य में किसान कई बार बिजली की किल्लत से दो चार होते रहते हैं। इस परेशानी को दूर करने के लिए सरकार की तरफ से कई कार्य किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को 10 हजार सोलर पंपों का आवंटन करेगी।
इस योजना में पहले आओ और पहले पाओ के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप उपलब्ध करवाया जा रहा है। सोलर पंप के कुल खर्च का 30% राज्य सरकार देगी तो बाकी 30% केंद्र सरकार देगी वहीं बाकी के 40% की राशि किसानों को अपने पास से लगानी होगी। इसका मतलब हुआ की किसान को इस योजना में कुल 60% की सब्सिडी मिल जायेगी।
स्रोत: आज तक
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।