टमाटर में अर्ली ब्लाइट प्रकोप के होंगे गंभीर परिणाम, जल्द करें रोकथाम

Early blight outbreak in tomato will have serious consequences
  • अर्ली ब्लाइट यानी शुरुआती झुलसा रोग के लक्षण आमतौर पर टमाटर के पौधों पर पहले फल आने के बाद शुरू होते हैं।

  • इसके लक्षण निचली पत्तियों पर कुछ छोटे, भूरे रंग के घावों के रूप में नजर आते हैं। जैसे-जैसे ये घाव बढ़ते हैं, ये छल्लों का आकार ले लेते हैं, जिनके बीच में सूखे, मृत पौधे के ऊतक होते हैं।

  • आसपास के पौधे के ऊतक भी इसके प्रकोप से पीले हो जाते हैं। आखिर में पत्तियां मरने लगती हैं पर मरने से पहले ये पौधे से गिरने से पहले भूरे हो जाते हैं।

  • हालांकि प्रारंभिक अवस्था में यह सीधे फलों को प्रभावित नहीं करता है, लेकिन सुरक्षात्मक पत्ते के नुकसान से सीधे सूर्य के संपर्क में आने से फलों को नुकसान हो सकता है। इस स्थिति की को सन-स्कैल्ड कहा जाता है।

  • इसके नियंत्रण के लिए नोवाक्रस्ट (एज़ोक्सीस्ट्रोबिन 11% + टेबुकोनाज़ोल 18.3% SC) @240-400 मिली/एकड़ या एम 45 (मैन्कोज़ेब 75% WP) @ 600-800 ग्राम/एकड़ का उपयोग करें।

कृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें और शेयर करना ना भूलें।

Share