मुफ्त में डिजिटल शिक्षा के साथ प्राप्त करें 2500 रूपए का अनुदान

महिला सशक्तिकरण के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई प्रयास कर रही हैं। इस कड़ी में राजस्थान सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार द्वारा आधुनिकता के दौर में महिलाओं को डिजिटल साक्षर करने के लिए ‘ई-सखी योजना’ की शुरूआत की है।

योजना के तहत महिलाएं बड़े ही आसानी से घर बैठे डिजिटल युग से जुड़ सकती हैं। बता दें कि इस योजना के माध्यम से शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को न सिर्फ मुफ्त में डिजिटल शिक्षा दी जाएगी, बल्कि उन्हें सरकार की ओर से 2500 रूपए का अनुदान भी मिलेगा। जहां यह राशि महिलाओं के सीधे बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी। 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को अपने फोन में ई-सखी नाम का मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। जिसकी मदद से महिलाएं मुफ्त में डिजिटल ट्रेनिंग के लिए आवेदन कर सकती हैं। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए esakhi.rajasthan.gov.in पर जाएं।

स्रोत: कृषि जागरण

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share