ड्रोन तकनीक से गांव के युवाओं को मिलेगा रोजगार और किसानों को होगा लाभ

Drone technology will provide employment to the youth of the village

कृषि क्षेत्र में तकनीकी विकास के बाद से किसानों की जिंदगी कई मोर्चों पर बेहद आसान हो गई है। किसानों की खेती को आसान बनाने के लिए भारत सरकार भी लगातार तकनीक को बढ़ावा दे रही है। बता दें की कृषि क्षेत्र की नई तकनीकों में आज सबसे प्रमुख है ड्रोन की तकनीक। दरअसल ड्रोन से सिर्फ 6 से 8 मिनट में पूरे खेत में स्प्रे हो जाता है। इसीलिए सरकार भी खेती के क्षेत्र में ड्रोन के उपयोग को प्रोत्साहित कर रही है। इसी क्रम में कृषि क्षेत्र में ड्रोन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार ने एक विशेष योजना लागू की है।

हरियाणा सरकार ने ड्रोन तकनीक के माध्यम से युवाओं को नए रोजगार देने का निर्णय लिया है। इसके तहत प्रदेश सरकार युवाओं को ड्रोन उड़ाने की प्रशिक्षण देने वाली है और इस कार्य में प्रदेश कृषि विभाग ने अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी है। इस योजना से कृषि विभाग क्षेत्र के प्रगतिशील युवाओं को निःशुल्क ड्रोन पायलट बनने के लिए प्रशिक्षित करेगी। इसका लाभ लेने के लिए किसान और बेरोजगार युवा आगामी 13 जून तक आधिकारिक विभागीय पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर जाकर आनॅलाईन आवेदन कर सकते हैं।

स्रोत: आज तक

कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share