ड्रिप व स्प्रिंकलर सेट पर मिलेगा 75% का अनुदान, जानें क्या है योजना

Drip and sprinkler sets will get a 75% subsidy

कम बारिश वाले क्षेत्रों में किसानों को कई बार सिंचाई के लिए पानी की कमी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सरकार की तरफ से सिंचाई के ऐसे तकनीकों को ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है जिसमे कम पानी के उपयोग से भी सिंचाई अच्छे से की जा सके। इस सिंचाई तकनीक के लिए ड्रिप सिंचाई और स्प्रिंकलर सिस्टम का उपयोग किया जा सकता है।

बता दें की ड्रिप सिंचाई के उपयोग से 80% पानी की बचत हो सकती है वहीं स्प्रिंकलर से 40-50 फीसदी तक पानी बचा सकते हैं। बहरहाल इन सिंचाई यंत्रों की इन्हीं खूबियों की देखते हुए राजस्थान सरकार की ओर से ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई सिस्टम की स्थापना पर भारी सब्सिडी दी जा रही है। किसानों को इस बाबत 75% तक का अनुदान मिल रहा है। गौरतलब है की इस साल यानी साल 2023 में सरकार ने 4 लाख किसानों को इस योजना का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share