प्रति हेक्टेयर की दर से मिलेंगे 10000 रुपये, सब्सिडी पर करें घास की खेती

do grass cultivation on subsidy

दुधारू पशुओं के लिए आहार की व्यवस्था करते समय बहुत ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है। अगर ये पशु नेपियर घास (हाथी घास) का आहार ग्रहण करते हैं तो दूध की मात्रा बढ़ जाती है और स्वास्थ भी बेहतर बना रहता है। इस घास की खेती को सरकार भी बढ़ावा दे रही है। राजस्थान सरकार की ओर से इस बाबत एक बड़ी घोषणा की गई है।

अगर आप वर्तमान समय में इस घास की खेती कर रहे हैं, तो राजस्थान सरकार आपको प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 10000 रुपये तक की जबरदस्त सब्सिडी उपलब्ध करवाएगी। बता दें की इस योजना के माध्यम से सिर्फ राजस्थान के रहने वाले किसान ही लाभ उठा सकते हैं। इसके अंतर्गत आवेदन लिए आप अपने करीबी कॉमस सर्विस सेंटर पर जाएँ।

यह नेपियर घास बिल्कुल गन्ने के आकार की होती है और इसमें कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं। गर्मियों के मौसम में इससे गाय और बकरियों का पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है और शरीर भी ठंडा रहता है। इसे आप किसी भी मौसम में उगा सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share