मिर्च की नर्सरी में आद्र गलन रोग की पहचान और नियंत्रण के उपाय

Damping Off Disease in Chilli Nursery

आद्र गलन रोग फफूंद के माध्यम से फैलता है और मिर्च की नर्सरी में इस रोग का प्रकोप बहुत ज्यादा देखने को मिलता है। वहीं इस रोग का प्रभाव 10 से 15 दिन के पौधों में ज्यादा देखने को मिलता है। इस रोग के लगने से पौधे की जड़ व तने में गलने की समस्या शुरू हो जाती है। इससे पौधों के तने पतले होने लगते हैं और पत्ते मुरझाने लगते हैं। इस रोग की समस्या बढ़ने पर, पत्तियां पीली होकर सूखने लगती हैं और पौधे जमीन पर गिर जाते हैं। रोपाई के समय जब पौधे ज्यादा मात्रा में निकाले जाते हैं तो यह बीमारी अधिक तीव्रता से फैलती है।

नियंत्रण के उपाय:

  • इस रोग से बचाव के लिए फसल चक्र अपनाएं, आद्र गलन रोग से प्रतिरोधी किस्मों का चयन करें। बुवाई से पूर्व बीजोपचार करना अति आवश्यक है। 

  • जैविक नियंत्रण के लिए कोमबेट (ट्राइकोडर्मा विर्डी) को 8 ग्राम/किलो बीज को उपचारित करें। या 

  • विटावेक्स (कार्बोक्सिन37.5%+ थिरम37.5%डब्ल्यू एस) 3 ग्राम/किलो या धनुस्टिन (कार्बेन्डाजिम 50% डब्ल्यूपी) को 3 ग्राम/किलो बीज को उपचारित करें।

कृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।

Share

मिर्च नर्सरीला डम्पिंग ऑफ रोगापासून रोखण्यासाठी कोणते उपाय केले पाहिजे?

damping off disease in chilli nursery,
  • रोपवाटिकांमध्ये मिरची टाकणे हा मुख्य आजार आहे.

  • या रोगामुळे नर्सरीच्या टप्प्यात मिरची पिकावर जास्त परिणाम होतो.

  • बीपासून नुकतेच तयार झालेले रोप स्टेम पाण्याने भिजत पातळ होते आणि रोगाचा प्रादुर्भाव झाल्यामुळे जवळजवळ थ्रेड सारखे बनते.

  • संक्रमित पाने तपकिरी हिरव्या रंगाची होतात आणि तरूण पाने विरघळण्यास सुरवात करतात.

  • व्यवस्थापनः – थियोफैनेट मिथाइल 70% डब्ल्यूपी 300 ग्रॅम / एकर किंवा क्लोरोथालोनिल 70% डब्ल्यूपी 300 ग्रॅम / एकर किंवा  मेटालेक्सिल+मेंकोजेब 500 ग्रॅम / एकर किंवा  मेटालेक्सिल+मेंकोजेब 250 ग्रॅम / एकर दराने वापर करा.

आधुनिक आणि स्मार्ट शेतीशी संबंधित महत्त्वाच्या माहितीसाठी ग्रामोफोनचे लेख वाचा. हा लेख खाली दिलेल्या शेतकरी बटणासह आपल्या शेतकरी मित्रांसह सामायिक करा.

Share