गौपालन करने पर हर महीने मिलेंगे 6000 रुपये, जानें क्या है सरकार की योजना?

Farmers will get 80 thousand rupees for purchasing two indigenous breed cows

खेती के साथ साथ पशुपालन को भी बढ़ावा देने के लिए सरकार कई प्रकार की योजनाएं चलाती है। इन योजनाओं के माध्यम से किसान अपने पशुओं की देख रेख आसानी से कर पाते हैं और अच्छी खासी कमाई भी करते हैं। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के पशुपालकों की मदद के लिए गौपालन पर अनुदान देने की पहल शुरू की है। सरकार की ये पहल दरअसल गोवंश संरक्षण के लिए की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत पशुपालकों को हर माह मदद उपलब्ध करवाई जायेगी।

इस योजना के तहत प्रदेश के पशुपालकों को 4 गौवंश तक के पालन पोषण के लिए यह सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। इसके अंतर्गत हर पशु के लिए हर रोज 50 रुपये के हिसाब से पशुपालक को दिए जाएंगे। इस हिसाब से हर महीने 4 गोवंश के लिए पशुपालक 6 हजार रुपये तक प्राप्त कर सकते हैं। राज्य के पशुपालक इस योजना का लाभ लेने के लिए मुख्यमंत्री सहभागिता योजना से जुड़ सकते हैं। इसके लिए पशुपालक अपने क्षेत्र के पशुपालन विभाग या फिर पशु चिकित्सालय से संपर्क कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share