अमरूद की खेती करने पर मिलेगी 50% की बंपर सब्सिडी

Chief Minister's Horticulture Mission scheme

बागवानी वाली खेती करने वाले किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है। यह खुशखबरी बिहार के किसानों के लिए है। दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले से चलाई जा रही मुख्यमंत्री बागवानी मिशन स्कीम के अंतर्गत इस बार अमरूद को भी शामिल कर लिया है। इसका मतलब हुआ की अब अमरूद की खेती पर भी सब्सिडी दी जायेगी। बता दें की फिलहाल इस योजना का लाभ पटना जिले के किसान उठा सकते हैं। धीरे धीरे इस योजना को अन्य जिले में भी शुरू किया जा सकता है।

मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार, बिहार सरकार पटना जिले में 5 हेक्टेयर रकबे में अमरूद के बाग लगाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य की पूर्ती के लिए सरकार की ओर से किसानों को 50% की सब्सिडी राशि अमरूद के बाग़ लगाने पर दी जा रही है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि जो किसान 25 डिसमिल जमीन पर अमरूद के बाग़ लगाएंगे उन्हें ही यह सब्सिडी दी जायेगी।

इस योजना के अंतर्गत अब अमरूद, केला, पपीता और आम के बाग़ लगा सकते हैं। इसके तहत सब्सिडी पाने के लिए किसान उद्यान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

स्रोत: टीवी 9

कृषि योजनाओं से सम्बंधित महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो शेयर करना ना भूलें।

Share

मिलेगी 50% की बंपर सब्सिडी, लगाएं बाग़ और करें जबरदस्त कमाई

Chief Minister's Horticulture Mission Scheme

पिछले कुछ वर्षों से खेतीबाड़ी में बागवानी वाली फसलें लगाने का चलन बढ़ा है। इन फसलों की खेती करने से किसानों को खूब मुनाफा हुआ है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा किसान बागवानी के जरिए बढ़िया कमाई कर सकें, इसके लिए बिहार सरकार भी अपने प्रदेश के किसानों को मदद दे रही है। बता दें की बिहार सरकार प्रदेश के किसानों को फलदार पौधों की बागवानी करने पर जबरदस्त सब्सिडी देती है।

यह सब्सिडी “मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना” के अंतर्गत किसानों को दी जाती है। इसके माध्यम से एक हेक्टेयर क्षेत्र में फलदार पौधे की बागपानी पर किसान को 50% तक की भारी सब्सिडी दी जाती है। इस योजना की मदद से प्रदेश के किसानों को पिछले कुछ सालों में आमदनी में भी अच्छा इजाफा हुआ है।

इस योजना में प्रदेश के किसानों को आम, अमरूद, लीची, आंवला, कटहल व केले (टिश्यू कल्चर) की बागबानी पर सब्सिडी दी जाती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप बिहार राज्य के किसान उद्यान विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जा सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं। बता दें की योजना में आवेदन की आखिरी तिथि 15 जुलाई तय की गई है। इसलिए आवेदन की प्रक्रिया जितनी जल्द हो सके पूरी कर लें।

स्रोत: आज तक

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share