बंपर सब्सिडी पर खरीदें हार्वेस्टर, जानें क्या है सरकार की योजना?

Buy harvester at bumper subsidy

आज के समय की खेती पुराने जमाने की खेती से काफी आसान हो गई है। इसकी सबसे बड़ी वजह है आधुनिक कृषि मशीनें जिसकी मदद से आज खेती का कोई भी काम कुछ मिनटों में पूरा कर लिया जाता है, जबकि इन्हीं कामों के लिए पहले किसानों को घंटों घंटों खेतों में परिश्रम करना पड़ता था। इन्हीं आधुनिक मशीनों में एक है हार्वेस्टर जो कई प्रकार के अनाज वर्गीय फसलों की कटाई में मदद करता है।

हार्वेस्‍टर फसल कटाई के समय किये जाने वाले कई कार्यों जैसे कटाई, मड़ाई, एकत्रीकरण और विनोइंग को एक साथ पूरा कर देता है। आज के समय में बिना मशीनों के खेती करना कल्पना से परे हो गया है। हालाँकि बहुत सारे किसान ऐसे हैं जो इन आधुनिक कृषि मशीनों को उसकी अधिक कीमत की वजह से खरीद नहीं पाते हैं। ऐसे में सरकार किसानों को सब्सिडी पर ये यंत्र उपलब्ध करवाते हैं।

हार्वेस्टर की खरीदी के लिए मध्य प्रदेश सरकार 50% की सब्सिडी देती है। 50% सब्सिडी मिलने के बाद भी बाकी के पैसे किसान के पास न हों तो सरकार इसके लिए लोन सुविधा देती है और किसान आधा लोन और आधी सब्सिडी का लाभ लेकर हार्वेस्टर खरीद सकते हैं। हार्वेस्टर सब्सिडी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए मध्‍य प्रदेश सरकार की वेबसाइट dbt.mpdage.org जाएँ और योजना की अधिक जानकारी भी यहीं से प्राप्त करें।

स्रोत: किसान तक

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share