मध्य प्रदेश के कृषि विकास विभाग तथा किसान कल्याण संचालनालय की तरफ से वर्ष 2024-25 के लिए किसानों को सिंचाई यंत्र खरीदने हेतु आवेदन करने को कहा गया है। यह किसान 8 अप्रैल से 15 मई के मध्य आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
बता दें की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, सब्सिडी पर कृषि उपकरण पाने वाले लाभार्थी किसानों का चयन करने के लिए किसानों से प्राप्त आवेदनों की लॉटरी निकाली जाएगी। गौरतलब है की अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से सब्सिडी पर स्प्रिंकलर सेट, पाइप लाइन सेट, पंपसेट (डीजल/विद्युत), रेनगन सिंचाई सिस्टम देने के लिए किसानों से पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। किसान इस काम को एमपी ऑनलाइन पर जाकर भी करवा सकते हैं।
स्रोत: ईटीवी भारत
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।