कृषि मशीनरी की खरीद पर इस राज्य के किसानों को मिलेगी 80% तक की सब्सिडी

Agricultural Mechanization Scheme

केंद्र एवं अलग अलग राज्य किसानों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कई प्रकार की सरकारी योजनाएं चलाते हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए एक बेहतरीन योजना शुरू की है। इसके तहत एग्रीकल्चर मशीनरी की खरीद पर सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है। किसान इसका लाभ कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत उठा सकते हैं, जिसमें कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब, थ्रेशिंग फ्लोर, छोटे गोदाम और अन्य कृषि यंत्रों पर सब्सिडी उपलब्ध करवाई जायेगी।

इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो और जिनके पास पहले से कोई कृषि उपकरण न हो। योजना के तहत किसान अधिकतम 2 कृषि यंत्रों के लिए सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, ट्रैक्टर माउंटेड स्पेयर के अलावा किसी अन्य यंत्र पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी। किसान 23 अक्टूबर, 2024 से पहले इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

सभी कृषि यंत्रों पर अधिकतम 50% तक की सब्सिडी मिलेगी। कस्टम हायरिंग सेंटर और हाईटेक हब के लिए 40% और फार्म मशीनरी बैंक के लिए अधिकतम 80% तक की सब्सिडी दी जाएगी। किसानों को कृषि यंत्रों का लाभ ई-लॉटरी के माध्यम से मिलेगा। ई-लॉटरी की जानकारी जैसे समय, तारीख और स्थान की सूचना जनपदीय उप कृषि निदेशक द्वारा दी जाएगी।

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

75 प्रकार के कृषि यंत्रों पर सरकार दे रही है बंपर सब्सिडी, पढ़े पूरी जानकारी

Government is giving bumper subsidy on 75 types of agricultural equipment

आज के जमाने में खेती किसानी में आधुनिक यंत्रों का उपयोग बहुत ज्यादा बढ़ गया है। अब बिना इन यंत्रों के उपयोग के खेती करना असंभव सा हो गया है। इसीलिए सरकार भी किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने के लिए सरकारी योजनाएं चला रही है। यह नई पहल बिहार सरकार ने शुरू की है। इस योजना का नाम “कृषि यांत्रिकरण योजना” है और इसके माध्यम से ही किसानों को कृषि यंत्रों की खरीदारी पर सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती है।

बता दें की इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसानों की चयन प्रक्रिया ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से होती है। गौरतलब है की चतुर्थ कृषि रोड मैप के अंतर्गत वित्त वर्ष 2024-25 में इस योजना में कुल 82.85 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। वहीं केंद्र की सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइजेशन के माध्यम से कुल 104.16 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। इस योजना से स्ट्रा रीपर, सुपर सीडर, हैप्पी सीडर, रीपर कम बाइंडर, स्ट्रा बेलर, ब्रस कटर आदि यंत्र पर अनुदान दी जा रही है। गौरतलब है की इस योजना से कुल 75 प्रकार के खेती के यंत्रों पर 40% से 80% तक की सब्सिडी दी जा रही है।

स्रोत: ज़ी बिजनेस

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

बगैर अग्रिम जमानत राशि जमा किये ले जाएँ पावर स्प्रेयर, सरकार दे रही 50% की सब्सिडी

Agricultural Mechanization Scheme

सरकार अपनी तरफ से सब्सिडी देकर किसानों को महंगे कृषि यंत्र सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाती है। कृषि यंत्र अनुदान योजना के माध्यम से यह सब्सिडी दी जाती है। बता दें की यह योजना अलग अलग नामों से राज्यों में भी चलाई जाती है। उत्तर प्रदेश में यह कृषि यंत्रीकरण योजना के नाम से किसानों को मदद पहुंचा रही है। इसके अंतर्गत 10,000 रुपए तक के कृषि यंत्र सब्सिडी पर मिल जाते हैं। जिन यंत्रों के लिए सब्सिडी दी जा रही है उनमे पावर स्प्रेयर भी शामिल है। इस योजना से आप 50% सब्सिडी पर पावर स्प्रेयर खरीद सकते हैं साथ ही इसके लिए आपको कोई अग्रिम जमानत राशि भी नहीं देनी होगी।

अगर आप उत्तरप्रदेश के निवासी हैं तो आप कृषि यंत्रीकरण योजना का लाभ उठा सकते हैं और पावर स्प्रेयर पर 50% की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। इसका लाभ लेने के लिए किसान आधिकारिक वेबसाइट agriculture.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इसी वेबसाइट पर आप योजना से जुड़ी अन्य जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं।

स्रोत: ट्रैक्टर जंक्शन

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

610 किसानों को मिले कृषि यंत्र, आप भी उठाएं योजना का लाभ

Agricultural Machinery Grant Scheme

कृषि कार्यों में उपयोग आने वाले आधुनिक उपकरणों की वजह से आज खेती पहले से आसान हो गई है। पर इन उपकरणों की उपलब्धता हर किसान को नहीं होती क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा महंगे होते हैं। किसानों की इसी समस्या को मद्देनज़र रखते हुए सरकार की तरफ से उपकरणों पर सब्सिडी देने की कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक है कृषि यांत्रिकीकरण योजना।

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार सहित कई राज्य अपने स्तर पर कृषि यांत्रिकीकरण योजना चला रही है और इसके तहत कृषि यंत्र की खरीदी पर सब्सिडी दे रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार ने योजना के तहत राज्य के राजनांदगांव जिलें में पिछले 4 सालों में कृषि यांत्रिकीकरण योजना और अन्य सहभागी योजनाओं के माध्यम से 610 किसानों को ट्रैक्टर के साथ साथ दूसरे कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी गई है। इसमें छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 करोड़ 90 लाख 42 हजार रुपए खर्च किये हैं।

बता दें की छत्तीसगढ़ में चलाई जा रही इस योजना में किसानों को खेती के यंत्र खरीदने पर 40 से 50% तक सब्सिडी दी जाती है। इसके साथ ही खेती के यंत्र खरीदने के लिए किसानों को बैंक लोन भी उपलब्ध करवाया जाता है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

कृषि मशीनों पर मिल रहा 80% तक का बंपर अनुदान

Agricultural Mechanization Scheme

आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग खेती-किसानी में बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते अब जुताई, बुवाई, कटाई एवं थ्रेसिंग जैसे काम आसान हो गए हैं। हालांकि कई किसान आर्थिक तंगी के चलते इन यंत्रों को खरीद नहीं पाते हैं, जिसके चलते वे आज भी उसी पुरानी तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में किसानों की इस समस्या के समाधान के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाएं चला रही हैं।

इसी कड़ी में बिहार सरकार राज्य के किसानों की आर्थिक सहायता के लिए कृषि यंत्रीकरण योजना की चला रही है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार पात्र किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर 50% का अनुदान प्रदान कर रही है। वहीं इस योजना में SC/ST वर्ग के किसानों को 80% का अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसान कृषि विभाग के कार्यालय जा सकते हैं।

स्रोत: लाइव हिंदुस्तान

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share