खेती के इन मशीनों पर मिल रही है भारी सब्सिडी, जल्द उठाएं लाभ

Agricultural Machinery Grant Scheme

राजस्थान सरकार ने इस वर्ष खेती के मशीन खरीदने के लिए किसानों को सब्सिडी देने की व्यवस्था की है। मिडिया में आई ख़बरों से अनुसार, पशुपालन करने वाले 50 हजार किसानों को सब्सिडी पर पावर से चलने वाले चाफ कटर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ हीं पांच लाख भूमिहीन श्रमिकों को हाथों से चलने वाले खेती के मशीन खरीदने के लिए हर एक परिवार को 5 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा।

कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए जो कागजात देने होगें। ये कागजात आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, खेत की जमाबंदी की कॉपी, बैंक खाते का विवरण, ट्रैक्टर से चलने वाली यंत्र के लिए ट्रैक्टर की आरसी, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो आदि होंगे। आवेदन के लिए आप राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

राज्य सरकार कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत खेती में उपयोग किये जाने वाले ड्रोन पर भी सब्सिडी दे रही है। गहलोत सरकार यह सब्सिडी कृषि स्नातक बेरोजगार युवओं को देगी और इसके लिए उन्हें 4 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share