गोबर से मुनाफा कमाने में मददगार मशीन, पंजाब के युवक ने किया तैयार

A machine helpful in making profit from cow dung

ज्यादातर भारतीय किसान पशुपालन का कार्य भी जरूर करते हैं। इसके माध्यम से उन्हें प्रतिदिन की आमदनी होती है। मवेशियों के दूध से लेकर गोबर तक के उपयोग से अच्छी कमाई की जा सकती है। किसान दूध तो किसी प्रकार बेच लेते हैं पर जब बात गोबर के प्रबंधन की आती है तब इससे मुनाफा कमाने में उन्हें समस्याएं पेश आती हैं।

इन्हीं समस्याओं से निजात दिलाने के लिए पंजाब के 31 वर्षीय युवक कार्तिक पाल ने दो आधुनिक मशीन बनाई है। साल 2017 में कार्तिक ने गोबर से लकड़ी बनाने वाली मशीन बनाई और बाद में उन्होंने गोबर सुखाने की मशीन भी बना डाली।

इस मशीन की मदद से कुछ ही मिनटों में गीले गोबर से पानी अलग हो जाता है और इसका पाउडर बन जाता है। यह 5 एचपी पावर वाला गोबर ड्रायर ऑटोमैटिक मशीन है, इसकी कीमत दो लाख 40 हजार रखी गई है। इसके अलावा छोटे किसानों के लिए भी 3 एचपी पावर वाली गोबर ड्रायर मशीन बनाई गई है और इसकी कीमत एक लाख 40 हजार रुपये रखी गई है।

स्रोत: आज तक

कृषि से जुड़े ऐसे ही घरेलू नुस्खे एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share