आपकी गेहू फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के 26 से 30 दिन बाद- वृद्धि को बढ़ावा देना और आर्मी वर्म या अन्य प्रकार की इल्ली के नियंत्रण के लिए

वानस्पतिक विकास को बढ़ावा देने के लिए 19:19:19 (ग्रोमोर) 1 किग्रा + जिब्बरेलिक एसिड (नोवामैक्स) 300 मिली प्रति एकड़ का छिड़काव करें। यदि पत्तियों पर किसी भी प्रकार की इल्ली या छोटे छेद दिखाई देते हैं तो इस छिड़काव में क्लोरेंट्रानिलिप्रोल 18.4% SL (कोराजन) 60 मिली प्रति एकड़ मिलाकर डाले।

Share

See all tips >>