जो युवा फिलहाल कोई नौकरी या व्यवसाय नहीं कर रहे हैं उनके लिए उत्तरप्रदेश सरकार की तरफ से एक नई स्कीम शुरू की गई है। इस स्कीम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा और वे अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर कर सकेंगे। इस स्कीम का नाम है गोपालक योजना। इस योजना के तहत सरकार बड़ा लोन उपलब्ध करवाती है और इस लोन की मदद से युवा खुद का डेयरी फार्म खोल सकते हैं। राज्य सरकार इसके तहत 9 लाख रुपए तक का लोन देगी।
बहरहाल बता दें की इस स्कीम का लाभ हर युवा नहीं उठा सकता है। गोपालक योजना में उत्तरप्रदेश के वे युवा ही आवेदन कर सकते हैं, जो कम से कम 5 या इससे अधिक पशु रखते हैं। इस योजना में गाय-भैंस अर्थात दुधारू पशुओं को शामिल किया गया है। अगर आप पहले से पशु पालन का काम करते हैं और पशुओं को रखने का स्थान भी है तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। बहरहाल यहाँ यह ध्यान रखने की बात है की आवेदक की आय सालाना 1 लाख रुपए से अधिक न हो।
इस योजना में आवेदन हेतु आपको अपने नजदीकी पशु चिकित्सा अधिकारी से संपर्क स्थापित करना होगा। यहाँ से आप योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद फॉर्म में पूछी गई हर जानकारी भरकर आवश्यक दस्तावेजों के फोटो कॉपी के साथ आवेदन फ़ार्म की जांच अधिकारी से करवा लें। अगर सारी जानकारी सही और सटीक हुईं तो आपको योजना का लाभ मिल जाएगा।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।