पूरे देश में फिर सक्रिय हुआ मानसून, लगभग सभी राज्यों में हो रही झमाझम बारिश

know the weather forecast,

मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है कई मौसम प्रणालियां बनी हुई हैं। उत्तरी छत्तीसगढ़ पर निम्न दबाव का क्षेत्र है। एक नया चक्रवातीय हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बन रहा है। गुजरात के ऊपर भी एक चक्रवातीय हवाओं का क्षेत्र है। इन सभी मौसम प्रणालियों के प्रभाव से उड़ीसा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान सहित दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। पहाड़ों पर एक बार फिर मूसलाधार बारिश की संभावना है। मुंबई सहित अन्य महाराष्ट्र और कर्नाटक के तट पर भी तेज बारिश हो सकती है। बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में बारिश कम ही रहेगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

सब्जियों के बीज मिलेंगे मुफ्त, जानें क्या है सरकार की योजना?

Vegetable seeds will be available for free

राजस्थान के किसानों के लिए सरकार की तरफ से एक बड़ी खुशखबरी आई है। ऐसी ख़बरें हैं की अब राज्य के लाखों किसानों को फ्री में सब्जियों के बीज सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाई जायेगी। बता दें कि सरकार ने इस विषय पर हाल ही में घोषणा की है कि राज्य के तक़रीबन 20 लाख किसानों को मुफ्त में सब्जियों के बीज किट दिए जाएंगे। इस पूरी योजना पर राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कृषक कल्याण कोष से करीब 60 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे।

ख़बरों के अनुसार इस योजना के शुरू होते हीं में प्रदेश के 5 लाख किसान को करीब-करीब 500 वर्ग मीटर क्षेत्र में एकल फसल के लिए और 15 लाख किसानों को 100 वर्ग मीटर क्षेत्र के लिए कॉम्बो किचन गार्डन किट दिए जाएंगे। इस किट में टिण्डा, भिण्डी, मिर्च, ग्वार, लौकी, पालक, गाजर, मिर्च, मटर, मूली, टमाटर, बैंगन, ककड़ी आदि फसलों के बीज शामिल रहेंगे।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि योजनाओं से सम्बंधित महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो शेयर करना ना भूलें।

Share

मध्य प्रदेश की प्रमुख मंडियों में गेहूँ भाव में दिखी कितनी तेजी?

wheat mandi bhaw

मध्य प्रदेश के अलग अलग मंडियों में क्या चल रहे हैं गेहूँ के भाव? आइये देखते हैं पूरी सूची।

मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूँ के ताजा मंडी भाव
जिला कृषि उपज मंडी किस्म न्यूनतम मूल्य (प्रति क्विंटल) अधिकतम मूल्य (प्रति क्विंटल)
शाजापुर आगर अन्य 2125 2125
पन्ना अजयगढ़ देशी 2130 2210
भिंड आलमपुर अन्य 2150 2190
सतना अमरपाटन अन्य 2125 2155
छतरपुर बड़ामलहेड़ा अन्य 2100 2160
उज्जैन बड़नगर अन्य 2000 2530
रीवा बैकुंठपुर दारा मिल गुणवत्ता 2125 2165
खरगोन भीकनगांव लोकवन 2330 2515
भिंड भिंड मिल गुणवत्ता 2200 2209
बुरहानपुर बुरहानपुर अन्य 2101 2210
छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा स्थानीय 2170 2536
ग्वालियर डबरा अन्य 2210 2350
पन्ना देवेन्द्रनगर अन्य 2140 2160
धार धामनोद लोकवन 2151 2375
धार गंधवानी अन्य 2400 2510
मन्दसौर गरोठ अन्य 2100 2100
रीवा हनुमना अन्य 2125 2125
छतरपुर हरपालपुर अन्य 2100 2200
होशंगाबाद इटारसी मिल गुणवत्ता 2200 2200
जबलपुर जबलपुर मध्यम बढ़िया 2120 2245
मुरैना जोरा देशी 2050 2050
मुरैना कैलारस एमपी(देसी) 2180 2214
शाजापुर कालापीपल लोकवन 1990 2515
शाजापुर कालापीपल मिल गुणवत्ता 1870 2135
शाजापुर कालापीपल एमपी शरबती 2640 3020
खरगोन करही अन्य 2400 2550
सागर केसली अन्य 2140 2155
शिवपुरी खनियाधाना लोकवन 2110 2155
खरगोन खरगोन अन्य 2241 2485
देवास खातेगांव अन्य 1950 2780
देवास लोहारदा लोकवन 2201 2201
सतना मेहर स्थानीय 2190 2250
शाजापुर मोमनबड़ोदिया अन्य 2100 2300
उज्जैन नागदा अन्य 2120 2626
पन्ना पन्ना अन्य 2150 2170
दमोह पथरिया लोकवन एमपी नंबर 1 2153 2181
मुरैना पोरसा मिल गुणवत्ता 2150 2165
रतलाम रतलाम लोकवन 2125 2800
सागर रहली अन्य 2100 2250
सागर सागर अन्य 2100 2700
खरगोन सनावद लोकवन 2171 2359
सतना सतना अन्य 2050 2350
खरगोन सेगांव लोकवन 1950 2200
बड़वानी सेंधवा लोकवन 2255 2275
सिवनी सिवनी देशी 2080 2300

स्रोत: एगमार्कनेट

खेती से सम्बंधित जानकारियों और ताजा मंडी भाव जानने के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो  शेयर जरूर करें।

Share

अब रौद्र रूप में आएगा मानसून, पूरे देश में होगी मूसलाधार बारिश

know the weather forecast,

अलनीनो का लेटेस्ट फोरकास्ट आ गया है। पूर्वी प्रशांत महासागर में समुद्री सतह के तापमान बढ़ रहे हैं। अगले कुछ दिनों तक देश के ज्यादातर राज्यों में भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। जुलाई के अंत तक आते-आते मानसून कमजोर होने लगेगा। हो सकता है कि अगस्त के महीने में अलनीनो का असर दिखाई देने लगे। लेकिन एक अच्छी खबर यह है कि इंडियन ओशन डायपॉल पॉजिटिव हो सकता है जो अलनीनो के असर को कम कर सकता है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

वॉटर रिचार्ज बोरवेल की फ्री सुविधा का उठाएं लाभ, जल्द करें आवेदन

Water Recharge Borewell Scheme

कई बार भारी बारिश की वजह से खेतों में बहुत ज्यादा बरसात का पानी जमा हो जाता है और इसकी वजह से फसल को बड़ी हानि होती है। इसकी वजह से कई बार सरकार भी किसानों को भारी मुआवजा देती है जिससे सरकार पर भी आर्थिक बोझ बढ़ जाता है। इस समस्या के परमानेंट समाधान के लिए हरियाणा सरकार ने एक नई योजना शुरू की है।

इस योजना के माध्यम से बरसात के पानी के इकठ्ठा कोने की समस्या का आसानी से समाधान हो जाएगा और किसानों को इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए कोई खर्च भी नहीं करना होगा। राज्य सरकार की तरफ से शुरू की गई यह योजना “वॉटर रिचार्ज बोरवेल योजना” है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप हरियाणा के सिंचाई विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के बाद कुछ सरकारी कर्मचारी आपके खेतों पर निरिक्षण करने आएंगे और मिट्टी का जायजा लेंगे। इसके बाद अगर आपके खेत में सच में पानी जमा होगा तो आपके आवेदन को स्वीकृत कर लिया जाएगा और फिर बोरबेल लगाने का कार्य आरम्भ होगा। बता दें की यह “वॉटर रिचार्ज बोरवेल” आपको बिलकुल मुफ्त में उपलब्ध करवाया जाएगा। इससे खेतों में जमा पानी की समस्या तो ख़त्म होगी हीं साथ हीं साथ जमीन के जलस्तर को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से संबंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

इस मंडी में लहसुन को मिला 28000 का रेट, जानें मध्यप्रदेश की मंडियों का हाल

garlic mandi rate

मध्य प्रदेश के अलग अलग मंडियों में क्या चल रहे हैं लहसुन के भाव? आइये देखते हैं पूरी सूची।

मध्य प्रदेश की मंडियों में लहसुन के ताजा मंडी भाव
जिला कृषि उपज मंडी किस्म न्यूनतम मूल्य (प्रति क्विंटल) अधिकतम मूल्य (प्रति क्विंटल)
मन्दसौर दलौदा औसत 2200 9500
मन्दसौर गरोठ औसत 8100 8700
होशंगाबाद होशंगाबाद लहसुन 3660 5670
इंदौर इंदौर (F&V) देसी 791 12382
जबलपुर जबलपुर (F&V) देसी 2600 3000
रतलाम जावरा देसी 5500 20000
नीमच जावद अन्य 4500 4500
कटनी कटनी (F&V) अन्य 3000 3000
ग्वालियर लश्कर(F&V) लहसुन 6000 8000
धार मनावर अन्य 8500 9000
मन्दसौर मन्दसौर अन्य 6500 17250
नीमच नीमच देसी 6500 28001
सीहोर सीहोर अन्य 6200 14526
सिवनी सिवनी औसत 7500 8500
शाजापुर शाजापुर (F&V) अन्य 3000 13000

स्रोत: एगमार्कनेट

ताज़ातरीन मंडी भाव व कृषि क्षेत्र की सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज का लेख पसंद आया हो तो  शेयर करना ना भूलें।

Share

भारी से अति भारी बारिश के बने आसार, देखें अपने क्षेत्र का मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

दिल्ली में अब बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश शुरू हो सकती है जिससे दिल्ली को बाढ़ से राहत जल्दी नहीं मिल पाएगी। उड़ीसा के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है, और गुजरात पर एक चक्रवातीय हवाओं का क्षेत्र बना हुआ। इन दोनों के प्रभाव से उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश होगी। पंजाब, हरियाणा और पहाड़ों पर बारिश होगी। पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश होगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

दूध डेअरीसाठी 7 लाख रुपयांपर्यंत अनुदान मिळवा, लवकरात लवकर या योजनेचा लाभ घ्या

Get fencing done in the fields on 50% grant

देशातील ग्रामीण भागांमध्ये दूध उत्पादन हा प्रमुख व्यवसाय आहे. तर शेतकऱ्यांसाठी पशुपालन हेही एक उत्पन्नाचे प्रमुख साधन आहे. अशा परिस्थितीत दूध उत्पादनाला प्रोत्साहन देण्यासाठी भारत सरकार अनेक योजना चालवत आहे. यापैकी एक योजना म्हणजे ‘डेयरी इंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट योजना’ ही आहे. ज्याच्या मदतीने शेतकऱ्यांना पशुसंवर्धन आणि दूध डेअरी सुरू करण्यासाठी अनुदान मिळू शकते.

या योजनेअंतर्गत 10 म्हशींची दूध डेयरी सुरु करण्यासाठी सरकार 7 लाख रुपयांपर्यंत सब्सिडी देत आहे. डेयरीसाठी व्यापारी बँका, प्रादेशिक बँका, राज्य सहकारी बँका, राज्य सहकारी कृषी आणि ग्रामीण विकास बँका आणि नाबार्डशी संलग्न असणाऱ्या इतर संस्थांकडून कर्ज उपलब्ध करून दिले जाऊ शकते. या योजनेअंतर्गत पशुपालनासाठी सामान्य वर्गातील डेअरी चालकांना 25% तसेच महिला आणि एससी वर्गासाठी 33% पर्यंत सब्सिडी दिली जात आहे.

मात्र, एक लाख रुपयांपेक्षा जास्त कर्ज मिळवण्यासाठी अर्जदाराला आपल्या जमिनीसंबंधित असणारी सर्व कागदपत्रे गहाण ठेवावी लागतील. यासोबतच अर्ज करण्याच्या वेळी आधार कार्ड, पॅनकार्ड, जात प्रमाणपत्राची प्रत सोबत रद्द केलेला चेक इत्यादि जोडावे लागेल. जर, तुम्हाला सुद्धा डेयरी हा व्यवसाय सुरु करायचा असेल तर, सरकारच्या या योजनेचा लवकरात लवकर लाभ घ्या.

स्रोत: कृषि जागरण

कृषी आणि शेतकऱ्यांशी संबंधित फायदेशीर सरकारी योजनांशी संबंधित माहितीसाठी, ग्रामोफोनचे लेख दररोज वाचा आणि हा लेख खाली दिलेल्या बटनावर क्लिक करुन आपल्या मित्रांसोबत शेअर करायला विसरू नका.

Share

पूरे देश में और तेज होने वाली है बारिश, देखें अपने क्षेत्र का मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

अब मानसून फिर एक बार सक्रिय होने लगा है। 18 जुलाई से मानसून कई राज्यों में भारी बारिश देगा। बंगाल की खाड़ी और गुजरात के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है जिसके प्रभाव से बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। पहाड़ों सहित पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी भारत मध्य भारत, गुजरात और देश के पश्चिमी तट पर तेज बारिश संभव है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

खोलें अपना कोल्ड स्टोरेज, सरकार देगी 75% तक का अनुदान

Integrated Horticulture Development Mission Scheme

किसान अपनी कड़ी मेहनत से अच्छी उपज तो प्राप्त कर लेते हैं पर कई बार उचित भंडारण न होने की वजह से ज्यादातर किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। कई किसान इस नुकसान से बचने के लिए मजबूरन अपनी उपज कम दामों पर बेच देते हैं। वहींं कोल्ड स्टोरेज की मदद से किसान ज्यादा समय तक अपनी उपज को सुरक्षित रख पाते हैं।

हालांकि कोल्ड स्टोरेज खोलने के लिए हर किसान आर्थिक तौर पर सक्षम नहीं है। किसानों की इस मुश्किल का हल निकालते हुए बिहार सरकार ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के माध्यम से गांव में कोल्ड स्टोरेज लगाने पर 50 से 75% तक का अनुदान दे रही है।

अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत कोल्ड स्टोरेज शुरू करना चाहते हैं तो आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और जमीन के दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। इन दस्तावेजों के साथ आप राज्य के कृषि विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आप चाहें तो इस योजना की ज्यादा जानकारी के लिए अपने जिले के उद्यान विभाग जा सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share