जलवायु परिवर्तन की वजह से पर्यावरण में कई तरह के बदलाव हो रहे हैं और इसकी वजह से कई प्रकार के दुष्परिणाम देखने को मिल रहे हैं। इन्हीं दुष्परिणामों में एक है भू-जल स्तर का नीचे गिरना। इसके कारण हीं कृषि कार्यों में पानी का संकट बढ़ता जा रहा है। इन संकटों को देखते हुए सरकार की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे हैं जिससे किसानों को सिंचाई प्रक्रिया में कोई समस्या पेश ना आए। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने सिंचाई पाइप लाइन सब्सिडी योजना शुरू की है।
इस योजना के तहत ट्यूबवेल की कनेक्टिविटी हेतु सिंचाई पाइप लाइन पर राज्य सरकार सब्सिडी दे रही है। इस योजना में सबसे पहले तो छोटे व सिमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी साथ हीं सामान्य श्रेणी के किसान भी इसका लाभ उठा सकते हैं। सामान्य वर्ग के किसानों को 50% की सब्सिडी जिसमें अधिकतम 15000 रुपए दिए जाएंगे वहीं लघु एवं सीमांत किसानों को 60% की सब्सिडी जिसमें अधिकतम 18000 रुपए दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ पाने के लिए किसी भी करीबी कृषि विभाग के कार्यालय से संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन के लिए सीएससी सेंटर या ई-मित्र केंद्र जा सकते हैं।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।