पूरे भारत में बारिश के आसार, कुछ राज्यों में गिरेंगे ओले

know the weather forecast,

27 अप्रैल से दक्षिण और मध्य भारत में बारिश की गतिविधियां बढ़ेगी। 28 अप्रैल से मई के पहले सप्ताह तक लगभग पूरे भारत में बारिश होने की संभावना है। कुछ राज्यों में ओले गिर सकते हैं तथा तेज हवाएं चल सकती हैं। फसलों को नुकसान की आशंका है।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

Share

इस राज्य के किसानों के बिजली बिल सरकार कर रही है माफ

The government is waiving the electricity bills of the farmers of this state

किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक है उत्तर प्रदेश सरकार की ‘बिजली बिल माफी योजना’ जिसके माध्यम से राज्य के किसानों के ऊपर पड़ने वाले बिजली बिल के अतिरिक्त भार को कम किया जा रहा है।

इस योजना को ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सरकार ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के घरेलू व निजी नलकूप बिजली कनेक्शन उपभोक्ताओं के बिजली बिल को माफ करने का भी निर्णय किया है।

योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को बिजली बिल के तौर पर सिर्फ 200 रुपये जमा करना होगा और उनका बाकी का पूरा बिल माफ हो जाएगा। इस योजना का लाभ वैसे परिवार उठा सकेंगे जिनकी वार्षिक आय 2,00,000 रुपये से कम होगी।

स्रोत: कृषि जागरण

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

मध्य प्रदेश के मंडियों में क्या चल रहे हैं सरसों के भाव?

Mustard mandi bhaw

सरसों के मंडी भाव में तेजी देखने को मिल रही है। देखिये मध्य प्रदेश के अलग अलग मंडियों में क्या चल रहे हैं सरसों के भाव!

मध्य प्रदेश की मंडियों में सरसों के ताजा मंडी भाव
जिला कृषि उपज मंडी किस्म न्यूनतम मूल्य (प्रति क्विंटल) अधिकतम मूल्य (प्रति क्विंटल)
भिंड भिंड सरसों 4580 4750
ग्वालियर डबरा अन्य 4900 4950
दमोह दमोह सरसों 4040 5150
शाजापुर कालापीपल अन्य 4670 5120
देवास खातेगांव सरसों 3650 5500
राजगढ़ खुजनेर लोही काली 4400 4875
शिवपुरी कोलारस अन्य 3000 4960
राजगढ़ कुरावर सरसों 1501 5531
विदिशा लटेरी अन्य 4000 4755
मन्दसौर मन्दसौर अन्य 4400 4791
दमोह पथरिया सरसों 4535 5090
मुरैना पोरसा सरसों (काला) 4585 4680
राजगढ़ सुथालिया लाहा(सरसीब) 4100 4300

स्रोत: एगमार्कनेट

खेती से सम्बंधित जानकारियों और ताजा मंडी भाव जानने के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो  शेयर जरूर करें।

Share

आफत की बारिश और ओलावृष्टि के आसार, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

अगले दो-तीन दिनों के दौरान पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत सहित दक्षिण भारत में तेज बारिश होगी। 30 अप्रैल से बारिश की गतिविधियां दक्षिण से मध्य भारत होते हुए उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत तक पहुंचेगी। 26 अप्रैल के आसपास महाराष्ट्र दक्षिणी गुजरात दक्षिणी राजस्थान और मध्य प्रदेश में बारिश पड़ेगी उसके बाद उत्तरी राजस्थान उत्तर प्रदेश पंजाब हरियाणा दिल्ली तक भी बादल पहुंचेंगे। पहाड़ों पर कल से बारिश की गतिविधियां फिर शुरू होंगी हल्का हिमपात भी हो सकता है।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

Share

सोयाबीन भाव 5390 रूपये के पार, देखें ताजा मंडी भाव

soybean mandi Bhaw,

मध्य प्रदेश के अलग अलग मंडियों में क्या चल रहे हैं सोयाबीन के भाव? आइये देखते हैं पूरी सूची।

मध्य प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन के ताजा मंडी भाव
जिला कृषि उपज मंडी किस्म न्यूनतम मूल्य (प्रति क्विंटल) अधिकतम मूल्य (प्रति क्विंटल)
बड़वानी अंजद अन्य 4600 5050
मुरैना बनमोरकलां काला 4300 4,300
डिंडोरी गोरखपुर पीला 4500 4,800
डिंडोरी गोरखपुर पीला 4700 4,800
झाबुआ झाबुआ सोयाबीन 5197 5,297
शाजापुर कालापीपल पीला 5090 5,385
रतलाम रतलाम पीला 3750 5,390

स्रोत: एगमार्कनेट

ताज़ातरीन मंडी भाव व कृषि क्षेत्र की सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज का लेख पसंद आया हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

पूरे हफ्ते जारी रहेगी तेज बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

लू का प्रकोप जो पिछले कई दिनों से बना हुआ था वह अब समाप्त हो चुका है। अगले कम से कम 4 या 5 दिनों तक भारत में हीटवेव नहीं आएगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, दक्षिण पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु तथा केरल में बारिश और मेघ गर्जना संभव है। पूर्वोत्तर राज्यों में तेज बारिश होगी। नया पश्चिमी विक्षोभ 25 अप्रैल से पहाड़ों पर एक बार फिर बारिश और हल्का हिमपात दे सकता है। दक्षिणी हरियाणा, दिल्ली तथा उत्तर पूर्वी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर बादल गरज सकते हैं।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

Share

राज्य के सभी किसान को मिलेंगे 22 हजार रुपए, जानें क्या है योजना?

All the farmers of the state will get 22 thousand rupees

गरीब एवं किसान कल्याण के उद्देश्य से केंद्र एवं राज्य सरकारें कई तरह के कदम उठा रहे हैं। इस कड़ी में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की तरफ से भी कई योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं की मदद से से कम आमदनी वाले और खेती करने वाले लोगों को हर साल 22 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जा रही है।

दरअसल 22 हजार रुपए की सहायता किसी एक योजना के अंतर्गत नहीं मिलती बल्कि अलग-अलग योजनाओं से इसका लाभ लिया जा सकता है। इन योजनाओं में केंद्र सरकार की तरह से चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को हर साल 6 हजार रुपए मिलते हैं। वहीं मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से किसान हर साल 4000 रुपये प्राप्त करते हैं।

इन दो योजनाओं के अलावा लाडली बहना योजना के अंतर्गत गरीब तबके की महिलाओं को हर साल 12 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाती है। इस तरह से मध्य प्रदेश के एक परिवार हर साल कुल 22 हजार रुपए की सहायता सरकार की तरफ से प्राप्त कर सकता है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। लेख पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

अगले 2 दिनों में कई क्षेत्रों में होगी तेज बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

अगले 2 दिनों के दौरान पूर्वी भारत सहित उत्तर पूर्वी और दक्षिण भारत में बारिश की गतिविधियां तेज होगी। 27 अप्रैल से मध्य भारत में बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। और 28 अप्रैल से महाराष्ट्र के अधिकांश विभागों सहित मध्य प्रदेश, राजस्थान के दक्षिणी जिलों और गुजरात में भी बारिश होने लगेगी। उसके बाद देश के लगभग हर राज्य में बारिश की गतिविधियां दिखाई देंगी जिससे पूरे देश में तापमान गिरेंगे तथा लू का प्रकोप लगभग समाप्त हो जाएगा।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

Share

6 लाख से ज्यादा की सब्सिडी पर बनाएं अपना निजी तालाब, जानें पूरी प्रक्रिया

Build your own pond on 70% subsidy

कृषि एवं पशुपालन के साथ साथ बहुत सारे किसान मछली पालन कर के भी अच्छी कमाई करते हैं। मछली पालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देता है इसीलिए सरकार भी इसके लिए किसान हित में कार्य करती रहती है। कुछ राज्य सरकार मछली पालन हेतु तालाब बनाने के लिए भारी सब्सिडी भी देती है।

राजस्थान सरकार अपने प्रदेश के किसानों को “किसान फार्म पॉन्ड योजना” के अंतर्गत 1200 घन मीटर वाले कच्चे फार्म पॉन्ड व प्लास्टिक लाइनिंग फार्म पॉन्ड निर्माण कराने पर कुल खर्च का 60 से 70% तक सब्सिडी के रूप में देती है। इसका लाभ उठाने के लिए किसानों को ई-मित्र के पोर्टल पर आवेदन करना होता है।

बिहार में भी तालाब निर्माण हेतु 70% तक की सब्सिडी मिलती है। यह सब्सिडी “बिहार पशु और मत्स्य संसाधन विभाग” की तरफ से “मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना- 2022-23” के अंतर्गत मिलती है। इस योजना के तहत किसानों को अधिकतम 6 लाख 78 हजार 300 रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है।

उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को “पारदर्शी किसान सेवा योजना” के अंतर्गत तालाब निर्माण हेतु 50% की सब्सिडी देती है। इस योजना में अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक तथा लघु/सीमान्त कृषकों को प्राथमिकता दी जाती है।

स्रोत: आज तक

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

अब इन राज्यों में बढ़ने वाली है बारिश, देखें अपने क्षेत्र का मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast

अब पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और पश्चिमी मध्य प्रदेश का मौसम शुष्क हो जाएगा और तापमान बढ़ने लगेंगे। पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कुछ भागों सहित दक्षिणी बिहार, झारखंड के कुछ जिलों सहित उड़ीसा और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश और गरज चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं दक्षिण भारत में अब बारिश बढ़ेगी।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

Share