2 दिनों तक कई क्षेत्रों में जारी रहेगी बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा सहित विदर्भ, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु के कई जिलों में अगले 2 दिनों तक बारिश हो सकती है। 31 मार्च और 1 अप्रैल को पंजाब हरियाणा दिल्ली राजस्थान सहित छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भी बारिश होगी।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

किसानों की बिजली की समस्या होगी खत्म, सरकार ने आवंटित किये 3500 करोड़ रुपये

Kisan Suryodaya Yojana

कृषि कार्यों के लिए किसानों को बिजली की आवश्यकता पड़ती है और किसानों की इसी आवश्यकता को पूरा करने के लिए गुजरात सरकार ने किसान सूर्योदय योजना की शुरूआत की है। दरअसल इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी।

इस योजना के माध्यम से राज्य के किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए प्रातः 5 से रात 9 बजे तक तीन फेज में बिजली की आपूर्ति होगी। इस योजना के माध्यम से किसान अपने खेतों में दिन के वक़्त भी सिंचाई कर सकेंगे। गुजरात सरकार ने 2023 के बजट में इस बाबत घोषणा की थी। बता दें की इस बुनियादी ढांचे को स्थापित करने के लिए 3500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।गौरतलब है की इस योजना को लेकर फिलहाल किसी भी ऑनलाइन आवेदन को लेकर अधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। जैसे हीं इसकी जानकारी सरकार जारी करेगी वैसे हीं इसकी आवेदन का कार्य भी शुरू हो जाएगा।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

एमपी समेत कई राज्यों में होगी भारी बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

कई राज्यों में मूसलाधार बारिश और ओले गिराने के बाद अब मौसम प्रणाली आगे बढ़ गई है। अब अगले 2 दिनों के दौरान पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी होती रहेगी। बारिश की गतिविधियां अब झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, तेलंगाना, विदर्भ, आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु में दिखाई देंगी। 31 मार्च या 1 अप्रैल से एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों सहित पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात सहित महाराष्ट्र में बारिश दे सकता है।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

सोयाबीन भाव 5500 रूपये के पार, देखें ताजा मंडी भाव

soybean mandi Bhaw,

मध्य प्रदेश के अलग अलग मंडियों में क्या चल रहे हैं सोयाबीन के भाव? आइये देखते हैं पूरी सूची।

मध्य प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन के ताजा मंडी भाव
जिला कृषि उपज मंडी किस्म न्यूनतम मूल्य (प्रति क्विंटल) अधिकतम मूल्य (प्रति क्विंटल)
अलीराजपुर अलीराजपुर अन्य 4500 5000
उज्जैन बड़नगर पीला 4050 5,500
शिवपुरी बराड़ सोयाबीन 4610 5,300
बेतुल भेंसदेही पीला 5050 5,050
खरगोन भीकनगांव अन्य 4800 5,250
गुना गुना अन्य 4600 5,265
खंडवा हरसूद पीला 4851 5,131
इंदौर इंदौर पीला 2000 5,300
राजगढ़ जीरापुर पीला 4300 5,250
झाबुआ झाबुआ सोयाबीन 5008 5100
अलीराजपुर जोबट अन्य 4600 5120
शाजापुर कालापीपल पीला 4740 5265
खंडवा खंडवा अन्य 4775 5261
देवास खातेगांव सोयाबीन 3800 5200
धार कुक्षी पीला 5050 5050
शाजापुर मक्सी अन्य 4000 5200
शाजापुर माक्सी अन्य 4000 5350
धार मनावर अन्य 4800 5150
राजगढ़ नरसिंहगढ़ पीला 4250 5305
छिंदवाड़ा पंधुरना अन्य 5050 5080
झाबुआ पेटलावद सोयाबीन 5000 5490
रतलाम रतलाम पीला 3100 5500
बड़वानी सेंधवा पीला 5102 5102
देवास सोनकच पीला 4500 5200
झाबुआ थांदला पीला 5150 5150

स्रोत: एगमार्कनेट

ताज़ातरीन मंडी भाव व कृषि क्षेत्र की सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज का लेख पसंद आया हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

इन क्षेत्रों में जारी रहेगी भारी बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast

24 मार्च को श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, सूरत और बीकानेर के कई भागों में भारी ओलावृष्टि हुई। दिल्ली सहित हरियाणा पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी तेज बौछारें देखी गई। आज से राजस्थान दिल्ली तथा हरियाणा सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई भागों में बारिश की गतिविधियां थम जाएंगी और तापमान बढ़ने लगेंगे। पहाड़ों पर अगले दो दिनों तक तथा पंजाब और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों तक बारिश रह सकती है। 26 मार्च को पूर्वी मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ विधायक आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ भागों में हल्की बौछारें गिर सकती हैं।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

किसानों को हर साल मिलेंगे 12000 रुपए, जानें क्या है सरकार की योजना

Farmers will get 12000 rupees every year

केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से किसान हर साल 6000 रूपये की राशि प्राप्त करते हैं। अब महाराष्ट्र के किसान पीएम किसान सम्मान निधि की राशि के साथ साथ 6000 रूपये की अतिरिक्त आर्थिक मदद प्राप्त कर सकेंगे। इसका मतलब यह हुआ की महाराष्ट्र के किसानों को हर साल कुल 12000 रुपए की राशि प्राप्त होगी।

गौरतलब है की महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी बजट में किसानों के अतिरिक्त मदद देने का फैसला किया गया है। बजट भाषण के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि “पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तर्ज पर ‘नमो शेतकारी महासम्मान योजना’ की शुरुआत की जा रही है, जिसके तहत किसानों को सालाना 6000 रुपए की अतिरिक्त राशि दी जाएगी। इस योजना का लाभ भी पीएम किसान योजना की तरह ही साल में 2000-2000 रुपए की 3 किस्तों की तरह मिलेगा।”

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मध्यप्रदेश की मंडियों में लहसुन भाव में दिखी कितनी तेजी?

garlic mandi rate

मध्य प्रदेश के अलग अलग मंडियों में क्या चल रहे हैं लहसुन के भाव? आइये देखते हैं पूरी सूची।

मध्य प्रदेश की मंडियों में लहसुन के ताजा मंडी भाव
जिला कृषि उपज मंडी किस्म न्यूनतम मूल्य (प्रति क्विंटल) अधिकतम मूल्य (प्रति क्विंटल)
देवास हाट पिपलिया लहसुन 1200 2400
जबलपुर जबलपुर (एफ एंड वी) देसी 1500 1900
नीमच जावद अन्य 2201 9599
शाजापुर कालापीपल अन्य 610 4780
रतलाम रतलाम (एफ एंड वी) देसी 650 6800
उज्जैन उज्जैन (एफ एंड वी) लहसुन 499 4900
रतलाम अलोट देसी 1500 6301
खरगोन बड़वाह अन्य 2000 3500
भोपाल भोपाल (एफ एंड वी) अन्य 1500 4000
देवास देवास (एफ एंड वी) अन्य 600 1200
नीमच मनसा अन्य 1900 7000
झाबुआ थांदला औसत 800 1200

स्रोत: एगमार्कनेट

ताज़ातरीन मंडी भाव व कृषि क्षेत्र की सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज का लेख पसंद आया हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

दो दिनों तक जारी रहेगी बारिश व ओलावृष्टि, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

पहाड़ों पर दो या तीन दिनों तक बारिश और हल्की बर्फबारी जारी रहेगी। अब जल्द ही राजस्थान में बारिश शुरू हो सकती है। बारिश की गतिविधियां पंजाब, हरियाणा, दिल्ली तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी दिखाई देगी। कुछ जगह पर तेज हवाओं के साथ ओले भी गिर सकते हैं। पूर्वी भारत में बारिश की संभावना बहुत कम है। पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश सहित तमिलनाडु में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

मध्यप्रदेश की मुख्य मंडियों में प्याज़ भाव में दिखी कितनी तेजी?

onion Mandi Bhaw,

मध्य प्रदेश के अलग अलग मंडियों में क्या चल रहे हैं प्याज़ के भाव? आइये देखते हैं पूरी सूची।

मध्य प्रदेश की मंडियों में प्याज के ताजा मंडी भाव
जिला कृषि उपज मंडी किस्म न्यूनतम मूल्य (प्रति क्विंटल) अधिकतम मूल्य (प्रति क्विंटल)
अलीराजपुर अलीराजपुर (एफ एंड वी) प्याज 1200 1800
खरगोन बड़वाह अन्य 600 1200
भोपाल भोपाल (एफ एंड वी) अन्य 400 1000
देवास देवास (एफ एंड वी) अन्य 600 1200
गुना गुना (एफ एंड वी) अन्य 250 490
जबलपुर जबलपुर (एफ एंड वी) स्थानीय 1200 1600
शजापुर कालापीपल अन्य 100 980
खरगोन खरगोन पहली छँटाई 500 1000
नीमच मनसा पहली छँटाई 100 581
सागर सागर (एफ एंड वी) अन्य 700 900
मन्दसौर शामगढ़ (एफ एंड वी) अन्य 500 500
सिंगरोली सिंगरौली अन्य 1300 1300
झाबुआ थांदला अन्य 1000 1600

स्रोत: एगमार्कनेट

ताज़ातरीन मंडी भाव व कृषि क्षेत्र की सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज का लेख पसंद आया हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

फिर होगी आफत की बारिश व ओलावृष्टि, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

इस बार मौसम की मार किसानों पर पड़ रही है। फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। एक बार फिर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश शुरू हो सकती है। बारिश की गतिविधियां 23 मार्च से शुरू होकर 24 या 25 मार्च तक जारी रहेगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश से तथा पूर्वी भारत सहित महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, केरल आदि राज्यों में बारिश की संभावना नहीं है। पहाड़ों पर एक बार फिर तेज़ बारिश और हिमपात हो सकता है।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share